मां ने नहीं दिये 100 तो कर ली आत्महत्या
रातू रोड के आर्यपुरी स्थित सुशील सदन निवासी संजय कुमार पाठक के पुत्र प्रशांत शेखर पाठक उर्फ छोटू (19) ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ बताया जाता है कि उसने मां से सौ रुपये मांगे थे.
रांची : रातू रोड के आर्यपुरी स्थित सुशील सदन निवासी संजय कुमार पाठक के पुत्र प्रशांत शेखर पाठक उर्फ छोटू (19) ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ बताया जाता है कि उसने मां से सौ रुपये मांगे थे. मां ने मना किया तो अपने कमरे में गया और दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली़ हालांकि घरवालों को जानकारी मिली तो उसे फंदे से उतार कर रिम्स ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया़ इसके बाद में सुखदेवनगर पुलिस काे जानकारी दी गयी़ कोरोना जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा़ प्रशांत योगदा कॉलेज में बीकॉम का छात्र था़
वह लेखक व रांची विवि में इतिहास विभाग के एचओडी रहे डॉ सुशील माधव पाठक का परपोता था़ घटना बुधवार शाम छह बजे की है़ संजय पाठक जो योगदा कॉलेज में परीक्षा विभाग में कार्यरत हैं, ने बताया कि छोटू हमेशा अपनी मां से रुपये मांगते रहता था़ कभी पैसे नहीं रहने पर वह मना कर देती थी तो वह चुपचाप चला जाता था़
बुधवार को दिन के तीन बजे उसने मां से सौ रुपये मांगे थे, लेकिन उनके पास 30 ही रुपये थे़ लेकिन छोटू गुस्से में नहीं लिया़ मां ने 50 रुपये देना चाहा तो भी नहीं लिया़ और फिर गुस्से में अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया़ घरवालों ने सोचा कि वह पबजी खेल रहा होगा़
लेकिन शाम में जब घरवाले दरवाजा खुलवाने लगे तो नहीं खोला़ बाद में दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फंदे से लटका हुआ था. उसे उतार कर रिम्स ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ संजय ने बताया कि 13 अप्रैल को उनके पिता विश्वनाथ पाठक का निधन ब्रेन हेम्ब्रेज से हुआ था. प्रशांत के निधन की वजह से गुरुवार को योगदा कॉलेज बंद रहेगा़
Post by : Pritish Sahay