Ranchi News : धूमधाम से निकली मां शारदे की विसर्जन शोभायात्रा
Ranchi News : राजधानी के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को मां सरस्वती की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी.
रांची. राजधानी के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को मां सरस्वती की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. रंग और अबीर-गुलाल उड़ाते श्रद्धालु विभिन्न भक्ति गीतों पर थिरकते चल रहे थे. इस दौरान पूरे रास्ते में प्रसाद का वितरण किया गया. जलाशयों में पहुंचकर मां सरस्वती का जयकारा लगाया गया. फिर अगले साल जल्दी से आने की कामना कर मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इसके बाद शांति जल का छिड़काव किया गया.
राजधानी के सभी तालाबों में हुआ विसर्जन
मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन राजधानी के सभी प्रमुख जलाशयों में किया गया. इसमें लाइन टैंक तालाब, बड़ा तालाब, बटन तालाब, टुनकी टोली तालाब, तेतर टोली तालाब, कांके डैम, धुर्वा डैम, बनस तालाब, नायक तालाब और रातू तालाब में काफी संख्या में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. वहीं घरों में पूजा करनेवाले भक्त छोटी-छोटी प्रतिमाओं को लेकर स्वर्णरेखा नदी तक पहुंचे थे. यहां विधि-विधान के साथ मां का विसर्जन किया गया. मंगलवार होने के कारण कई पूजा समितियों के सदस्यों ने प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया. वह अब बुधवार को विसर्जन करेंगे. इन पूजा समितियों की और से खीर और खिचड़ी महाभोग का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है