24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों से गुलजार मां का दरबार

मणिटोला, हिनू स्थित मां काली के दरबार में श्रद्धा की कतार लग रही है. दूर-दराज से आये श्रद्धालु सुख-समृद्धि की प्रार्थना कर रहे हैं.

बड़ा पूजा महोत्सव रांची. मणिटोला, हिनू स्थित मां काली के दरबार में श्रद्धा की कतार लग रही है. दूर-दराज से आये श्रद्धालु सुख-समृद्धि की प्रार्थना कर रहे हैं. मां के दर्शन के लिए हर कोई आतुर है. जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित बड़ा पूजा महोत्सव के दूसरे दिन यानी गुरुवार को भी श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. सुबह तीन बजे से ही मां के दरबार में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो दिनभर जारी रहा. शाम में भी भक्तों की भीड़ रही. यहां पूजा-अर्चना के लिए दूर-दूर से भक्त आये थे. महिलाएं उपवास में रहने के बावजूद मां के दर्शन के लिए घंटों खड़ी रहीं. सबने पूजा-अर्चना कर सबकी सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. मंदिर के मुख्य पुजारी रामेश्वर पासवान ने पूजा संपन्न करायी. वहीं गुरुवार को दोपहर की आरती में होमगार्ड के बैंड की ओर से आकर्षक धुन बजायी गयी. शाम की आरती में जैप वन के बैंड ने धुन बनायी. ट्रस्ट के सचिव पवन पासवान ने कहा कि मंदिर प्रबंधन की ओर से सुबह से ही भोग तैयार कर वितरण किया गया. भोग में खिचड़ी, सब्जी, चटनी शामिल था, जो शाम तक अनवरत जारी रहा. इस अवसर पर कमेटी के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया. महोत्सव की सफलता में करीब 1000 महिला-पुरुष स्वयंसेवक जुटे हुए हैं.

संजय सेठ और सुबोधकांत सहाय ने भी किये दर्शन

सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जायसवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी मां काली के दरबार में पहुंचे. यहां श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग लाइन बनायी गयी है. बैरिकेडिंग की गयी है.

बच्चे और बड़े उठा रहे मेले का लुत्फ

आयोजन स्थल के समीप मेला भी लगाया गया है. खाने-पीने के स्टॉल सजे हुए हैं. बच्चों के लिए खिलौने की दुकानें सजी हुई हैं. साथ ही मणिटोला से लेकर हिनू चौक तक आकर्षक लाइटिंग की गयी है. लाइट गेट लगाये गये हैं, जिनपर श्रीराम दरबार, गणेश जी और अश्व पूजा का दृश्य दिख रहा है. श्रद्धालुओं में सेल्फी का जबरदस्त क्रेज दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें