Ranchi News : अंगरक्षक की मोटरसाइकिल चोरी करने वाला धराया
अंगरक्षक ने मोटरसाइकिल चोर को पुलिस को सौंपा
रांची. पूर्व आइपीएस निर्मला कौर के अंगरक्षक की मोटरसाइकिल चोरी कर ले जा रहा चोर पकड़ा गया है. मामले में अंगरक्षक सुभाष चंद्र सिंह ने अरगोड़ा थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि 29 दिसंबर की शाम साढ़े छह बजे सी-129 विद्यालय मार्ग, अशोक नगर स्थित मैडम निर्मला कौर के आवास के बाहर अपनी मोटरसाइकिल लगाकर आवास के अंदर आराम कर रहा था. तभी बाहर से चोर-चोर चिल्लाने की आवाज आयी. बाहर निकले, तो देखा कि मेरे लाल रंग की मोटरसाइकिल को पैदल ही एक लड़का ले जा रहा है. तभी आसपास के लोगों की मदद से उक्त लड़के को पकड़ा. पूछने पर उसने अपना नाम सुभाष कुमार बताया. कहा कि वह अमर चौक, चुटिया का निवासी है. चोरी की बात पूछने पर कहा कि नशे की जरूरत पूरी करने के लिए वह चोरी करता है. इसके बाद अरगोड़ा पुलिस को बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है