Education News : रांची विवि और आइआइटी धनबाद में एमओयू
रांची विश्वविद्यालय और आइआइटी धनबाद मिल कर गुणवत्तायुक्त शोध कार्य को बढ़ावा देंगे. इसके लिए गुरुवार को रांची विवि और आइआइटी धनबाद के बीच एमओयू हुआ.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय और आइआइटी (आइएसएम) धनबाद मिल कर गुणवत्तायुक्त शोध कार्य को बढ़ावा देंगे. इसके लिए गुरुवार को रांची विवि और आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के बीच एमओयू हुआ. रांची विवि की तरफ से कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा तथा आइआइटी (आइएसएम) धनबाद की ओर से निदेशक डॉ सुकुमार मिश्रा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. रांची विवि के कुलपति डॉ सिन्हा व निदेशक डॉ मिश्रा के अनुसार इस एमओयू से दोनों संस्थानों के बीच शोध कार्य को नया आयाम मिलेगा. यह एमओयू मुख्य रूप से मल्टी इंस्टीट्यूशनल मल्टी डिसिपिलिनरी रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए हुआ है. साथ ही स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम को भी बढ़ावा मिलेगा. रांची विवि के विद्यार्थी आइआइटी धनबाद में आकर यहां के लैब्रोटरी व शिक्षकों के सहयोग से शोध को नयी दिशा दे सकेंगे. वहीं आर एंड डी कोलेबोरेशन के तहत आइआइटी धनबाद के विद्यार्थी भी रांची विवि से सहयोग प्राप्त कर सकेंगे. दोनों संस्थानों के बीच लेक्चर, इनोवेशन का भी आदान प्रदान किया जायेगा. इसके अलावा दोनों संस्थानों के बीच शिक्षक एक्सचेंज प्रोग्राम भी चलेगा. कुलपति व निदेशक ने बताया कि इस एमओयू के तहत नयी शिक्षा नीति के तहत अद्यतन कोर्स व सिलेबस के मुताबिक शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. साथ ही शोध कार्य में भी दोनों संस्थान के शिक्षक एक-दूसरे को सहयोग करेंगे. इस अवसर पर डॉ बीके सिन्हा भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है