आर्मी के अफसर आइआइएम रांची से कर सकेंगे एमबीए और पीएचडी

इंडियन आर्मी के अफसर अब एमबीए और पीएचडी कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 12:29 AM

रांची. इंडियन आर्मी के अफसर अब एमबीए और पीएचडी कर सकेंगे. बीते दिनों आइआइएम रांची और आर्मी के बीच एमओयू हुआ. दीपाटोली कैंट रांची में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आइआइएम रांची के निदेशक प्रो दीपक श्रीवास्तव और 23 इंफेंट्री डिवीजन के जेनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जेनरल परमवीर सिंह डागर मौजूद थे. प्रो दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय सेना के जो अधिकारी, उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक हैं, उन्हें इस पहल से अपनी शैक्षणिक योग्यता को बढ़ाने का मौका मिलेगा. एमओयू के तहत पूर्वी कमान के अधिकारी आइआइएम रांची में संचालित एग्जीक्यूटिव एमबीए और एग्जीक्यूटिव पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकेंगे. इससे शैक्षणिक योग्यता को बढ़ावा मिलेगा ही, साथ ही नये विषयों पर शोधकार्य संभव होंगे. आर्मी अफसरों को कोर्स के माध्यम से नेतृत्वकर्ता और प्रबंधन कौशल में अपनी योग्यता सिद्ध करने का मौका मिलेगा. आनेवाले दिनों में आइआइएम रांची और इंडियन आर्मी के पदाधिकारी मिलकर संयुक्त रूप से संगोष्ठी, विभिन्न विषय पर सम्मेलन, केस स्टडी प्रोजेक्ट, फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम और रिसर्च प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version