18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : रांची विवि और एनएसडीसी के बीच हुआ एमओयू

Ranchi News : रांची विवि एनएसडीसी के साथ मिल कर अपने विद्यार्थियों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने वाला पूर्वी भारत का पहला विवि बन गया है.

रांची. रांची विवि एनएसडीसी के साथ मिल कर अपने विद्यार्थियों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने वाला पूर्वी भारत का पहला विवि बन गया है. इसके लिए रांची विवि ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम इंटरनेशनल (एनएसडीसी) के साथ एमओयू किया. आइक्यूएसी के अत्याधुनिक सेमिनार हॉल में रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा और एनएसडीसी के सीइओ आलोक कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. एमओयू के बाद रांची विवि के कुलपति कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है. विवि स्तर पर पूर्वी भारत का यह पहला एमओयू स्किल डेवलपमेंट को एक नया आयाम देगा.

एनएसडीसी स्किल ट्रेनिंग सेंटर इंस्टीच्यूट खोले

कुलपति ने एनएसडीसी को प्रस्ताव दिया कि वह यहां पर स्किल ट्रेनिंग सेंटर इंस्टीच्यूट खोलें, ताकि छात्रों को प्रशिक्षित किया जा सके. कुलपति ने कहा कि विवि अंतर्गत कॉलेजों में यह अभियान चलेगा. कौशल विकास के बाद यहां के विद्यार्थियों को देश के साथ-साथ विदेश में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. एनएसडीसी के सीइओ आलोक कुमार ने कहा कि इस समझौते का लक्ष्य विशेष रूप से युवाओं को कक्षा, लिंग और आर्थिक पृष्ठभूमि से हट कर कौशल प्रदान करना है.

स्किल लोन भी दिया जायेगा

एनएसडीसी के सीइओ आलोक कुमार ने कहा कि युवाओं को एनएसडीसी की तरफ से सात लाख रुपये तक का स्किल लोन भी उपलब्ध कराया जायेगा. इस अवसर पर एनएसडीसी के कंट्री हेड मयंक भटनागर व स्टेट हेड भावना वर्मा ने भी अपने विचार रखे. इससे पूर्व आइक्वेसी के को-ऑर्डिनेटर डॉ बीके सिन्हा ने विवि के संबंध में प्रजेंटेशन दिया. विवि के कुलसचिव डॉ जीसी साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में एफए अजय कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, प्रॉक्टर डॉ एमसी मेहता, वित्त पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार, सीसीडीसी डॉ पीके झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार, डीन डॉ पीके चौधरी, वोकेशनल डिप्टी डेयरेक्टर डॉ स्मृति सिंह, डॉ अर्चना दुबे, डॉ शिप्रा कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें