आम्रपाली परियोजना में आंदोलन समाप्त

आम्रपाली परियोजना में आंदोलन समाप्त

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2020 11:19 PM

रांची/चतरा : पिछले 17 दिन से आम्रपाली कोल परियोजना में चल रहा आंदोलन बुधवार देर रात समाप्त हो गया. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ. आंदोलन के कारण अब तक 100 करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया था.

आंदोलन को लेकर श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता की अध्यक्षता में चतरा समाहरणालय में वार्ता हुई. इसमें विधायक सिमरिया किसुन दास, विधायक बड़कागांव अंबा प्रसाद, डीसी दिव्यांशु झा व मगध व आम्रपाली के जीएम एके चौबे शामिल हुए.

लगभग तीन घंटे तक चली बैठक के बाद आंदोलनकारियों ने आंदोलन समाप्त करने पर अपनी सहमति दी. बैठक में आम्रपाली पीओ डीके शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, धीरेंद्र साहू, अजय उर्फ छोटू, सुबेश राम, रवींद्र सिंह, उमेश राणा, प्रमोद वर्मा, रामवतार राम,रामलखन साहू समेत कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version