संयुक्त श्रमिक संगठन का आंदोलन स्थगित
एनके एरिया संयुक्त श्रमिक संगठन और प्रबंधन के बीच शुक्रवार को वार्ता के बाद 16 जुलाई को आहूत एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया.
डकरा. एनके एरिया संयुक्त श्रमिक संगठन और प्रबंधन के बीच शुक्रवार को वार्ता के बाद 16 जुलाई को आहूत एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया. डकरा वीआइपी क्लब में संयुक्त श्रमिक संगठन एवं एनके प्रबंधन के बीच शुक्रवार को वार्ता हुई. यहां विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा है कि वार्ता में सहमति के अनुसार प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं की, तो पुनः आंदोलन होगा. ज्ञात हो कि दो माह पूर्व 20 सूत्री मांग पत्र के आलोक में 10 जून को जो वार्ता हुई थी. बाद में जो मिनट्स दिये गये, उसे लेकर यूनियन नेताओं ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन की घोषणा की थी. नेताओं का कहना था कि वार्ता के दौरान जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी, उसे भी लिखित रूप में प्रबंधन नहीं मान रही थी. मीडिया प्रभारी कृष्णा चौहान ने बताया कि प्रबंधन के आग्रह पर बैठक बुलायी गयी थी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक सुजीत कुमार, सभी पीओ, सभी विभागीय प्रमुख, सभी कार्मिक अधिकारी एवं यूनियन के प्रेम कुमार, अमर भूषण सिंह, गोल्टेन प्रसाद यादव, कृष्णा चौहन, डीपी सिंह, शैलेश कुमार,प्रमोद कुमार पाठक, हरेंद्र सिंह, ध्वजाराम धोबी, रमेश सिंह व उदय सिंह शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है