झारखंड में 5 अप्रैल से होगा सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन, कलाकार दिखा सकेंगे अपनी प्रतिभा

सांसद संजय सेठ ने कहा कि युवा रंगमंच की ओर से इस कार्यक्रम का मकसद स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव और पंचायत स्तर पर छिपे प्रतिभावान कलाकारों को अपनी कला को दिखाने का अवसर प्रदान करना है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2023 9:56 AM

राज्य के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पांच से सात अप्रैल तक सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी देते हुए सांसद संजय सेठ ने कहा कि युवा रंगमंच की ओर से इस कार्यक्रम का मकसद स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव और पंचायत स्तर पर छिपे प्रतिभावान कलाकारों को अपनी कला को दिखाने का अवसर प्रदान करना है.

इस प्रतियोगिता में सांस्कृतिक मंत्रालय के चुनिंदा जज प्रतिभा को जज करेंगे. वहीं, महोत्सव में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को सटिफिकेट मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा. महोत्सव में 10 साल तक के उम्र का कोई भी किशोर भाग ले सकता है. इच्छुक प्रतिभागी अरगोड़ा स्थित मोहन कांप्लेक्स सांसद कार्यालय से संपर्क कर फॉर्म ले सकेंगे.

पहले रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे कलाकार

सांस्कृतिक महोत्सव में हिस्सा लेने वाले कलाकार रजिस्ट्रेशन फार्म लेकर अपना नामांकन करा सकेंगे. इनमें क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता सामूहिक के लिए तृषा भाटिया 97 0 9 0 6 9 6 8 4, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता सोलो सुनीता उरांव 9523426876, लोक नृत्य सामूहिक सुमोना चटर्जी 6363404054, जनजातीय नृत्य समूह देवदास विश्वकर्मा 8789050806, जनजातीय इंस्ट्रुमेंटल प्रतियोगिता सोलो मनंपुरण नायक 7071082417, कोरियोग्राफी थीम बेस्ट डांस सिकंदर ठाकुर 8210335269, वोकल सोलो क्लासिकल सेमी क्लासिकल लाइट वोकल देव प्रिया ठाकुर 9430377731,सामूहिक गीत भारतीय या पाश्चात्य रजत आनंद 6200032956, माइम प्रतियोगिता सामूहिक मुन्ना लोहार 993115 2081, सन्नी सिंह 8789359469, लघु नाटिका स्किट प्रतियोगिता शंकर पाठक 8877183983 व सोनू सोनार 8935851653 से संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: अगर आप लजीज व्यंजन का लेना चाहते हैं आनंद, तो रांची का यह जगह है बेस्ट

Next Article

Exit mobile version