मैक्लुस्कीगंज स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मिली मंजूरी

सांसद सह रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने नवरात्र पर मैक्लुस्कीगंज वासियों को सौगात दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 7:09 PM

मैक्लुस्कीगंज.

सांसद सह रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने नवरात्र पर मैक्लुस्कीगंज वासियों को सौगात दी है. मैक्लुस्कीगंज स्टेशन पर एक बार पुनः शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव पर सहमति बनी है. यह जानकारी भाजपा रांची जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष प्रीतम कुमार साहू ने बताया कि सांसद सह रक्षा राज्यमंत्री मैक्लुस्कीगंज में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लंबे समय से हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव को लेकर प्रयासरत थे. कई बार रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर मैक्लुस्कीगंज के लोगों की परेशानियों को सामने रखा. लंबे समय बाद शक्तिपुंज एक्सप्रेस का मैक्लुस्कीगंज स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित होने पर लोगों में हर्ष का माहौल है. स्थानीय निवासी दीपक राणा, शेखर बोस, केपी मोहंती, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल गंझू, मनोज गिरि ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया. मालूम हो कि कोरोना काल के समय कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. इसमें मैक्लुस्कीगंज स्टेशन पर शक्तिपुंज और पलामू एक्सप्रेस का ठहराव बंद कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version