25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लचर बिजली आपूर्ति पर सांसद ने जतायी चिंता

लचर बिजली आपूर्ति पर सांसद ने जतायी चिंता

रांची : सांसद संजय सेठ के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची में गिरती बिजली व्यवस्था को लेकर झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के एमडी केके वर्मा से मुलाकात कर उपभोक्ताओं की समस्याओं को रखा. राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों में लचर विद्युत आपूर्ति को लेकर सांसद ने नाराजगी जताते हुए इसके लिए ठोस पहल की मांग की.

प्रतिनिधिमंडल में विधायक समरीलाल, रामकुमार पाहन, सुरेंद्र महतो, नरेंद्र कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे. श्री सेठ ने कहा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की स्थिति बहुत ही खराब है, जिसमें अविलंब सुधार की जरूरत है.

लॉकडाउन के पूर्व कमड़े स्थित आठ साल के बच्चे आदित्य के 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने के बाद झुलसने को लेकर अविलंब मुआवजा देने की मांग की गयी. वहीं सांसद ने मैकलुस्कीगंज, शिवगंज के साथ राहे में छह माह से तैयार सबस्टेशन को अविलंब चालू करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें