9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुंडू में सांसद खीरू महतो का ऐलान, NCC कैडटों को सेना भर्ती में स्थान दिलाने के लिए करेंगे प्रयास

बुंडू स्थित पंच परगना किसान कॉलेज परिसर में एनसीसी इकाई द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर राज्यसभा सांसद खीरू महतो शामिल हुए.

बुंडू स्थित पंच परगना किसान कॉलेज परिसर में एनसीसी इकाई द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर राज्यसभा सांसद खीरू महतो शामिल हुए. इस अवसर पर एनसीसी के प्रभारी और इंटर प्रभारी प्राचार्य राधारमण साहू ने श्री महतो को बुके और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उनके सम्मान में एनसीसी के कैडेटों ने उन्हें परेड से सलामी देकर स्वागत किया और एनसीसी कैडेटों को सेना में भर्ती के लिए नौकरी में आरक्षण देने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.

इस स्वागत समारोह में सांसद खीरू महतो ने अपने संबोधन में कहा ग्रामीण सुदूर क्षेत्र पंच परगना किसान कॉलेज में रविवार छुट्टी के दिन भी एनसीसी का अभ्यास सराहनीय कदम है. मैं सदन से मांग करूंगा कि एनसीसी के प्रशिक्षित युवकों को सेना में भर्ती के लिए नौकरी में स्थान मिले. उन्होंने आगे कहा राष्ट्र की शक्ति युवा शक्ति ही है. युवाओं को राष्ट्रप्रेम और अच्छे नागरिक बनने की दिशा में सकारात्मक कार्य करना चाहिए.

उन्होंने पंच परगना किसान कॉलेज में एनसीसी प्रभारी डॉ राधा रमन साहू के प्रयास की भी सराहना की. एनसीसी प्रभारी राधारमण साहू ने कहा पंच परगना किसान कॉलेज में 12000 से अधिक विद्यार्थी अध्यनरत हैं. संसाधन कमी के बावजूद कॉलेज में शिक्षा की दिशा में अनेक कार्य किया जा रहा है. पिछले दो दशकों से एनसीसी के कैडेट पूरे राज्य और देश में अच्छे स्थान पर पहुंचे हैं. और कई विभागों में पदाधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आनंद राम महतो ने कहा युवाओं को अपनी हुनर से अपनी प्रतिभावान दिखाना चाहिए और एक अच्छे नागरिक बनकर देश विकास और समृद्धि और शक्तिशाली बनाने में योगदान देना चाहिए.

जिसके लिए युवा शक्ति ही राष्ट्र की ताकत है. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राधा गोविंद सिंह, सदानंद महतो, समाजसेवी लालचंद महतो, पप्पू यादव, अशोक कुमार सिंह शंकर लोहरा आदि मौजूद थे. इस दौरान सांसद खीरू महतो ने बुंडू में भगवान बिरसा मुंडा और शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया.

रिपोर्ट-आनंद राम महतो, बुंडू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें