भाजपा प्रदेश प्रभारी व सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी सोमवार को ‘प्रभात संवाद’ कार्यक्रम में पहुंचे. श्री वाजपेयी भाजपा के कद्दावर नेता व बड़े रणनीतिकार के रूप में जाने जाते हैं. 2012 में उत्तर प्रदेश भाजपा का नेतृत्व करते हुए 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी राज की पठकथा लिखी और देश भर में भाजपा के मजबूत स्तंभ बने. राज्यसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक श्री वाजपेयी झारखंड में लोकसभा-विधानसभा की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. ‘प्रभात संवाद’ में उन्होंने सवालों के बेबाक जवाब दिये. आनेवाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल से लेकर देश-प्रदेश की राजनीति पर खुल कर अपनी बात रखी.
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने आनेवाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे पर अपनी बेबाक टिप्पणी दी. कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा कमल का फूल और नरेंद्र मोदी ही होंगे. जब विधायक चुनकर आयेंगे, तो विधायक दल का नेता चुन लेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमारी पूंजी हैं. कार्यकर्ताओं की बदौलत हम चुनाव जीतते हैं. यह पूछे जाने पर कि पिछले लोकसभा चुनाव में 14 में से 12 सीट जीत गये. हालांकि छह महीने बाद विधानसभा चुनाव में शिकस्त मिल गयी.
इस पर प्रभारी ने कहा कि जहां तक लोकसभा चुनाव की बात है, तो इन्हीं कार्यकर्ताओं की बदौलत ही हमने जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक बड़ा फैक्टर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. नरेंद्र मोदी जी व्यक्तित्व का नाम हैं. कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश की जनता ने विश्वास कर लिया है कि अगर भारत माता सुरक्षित हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत. इसलिए भारत माता को सुरक्षित हाथों में सौंपने के लिए जनता ने नरेंद्र मोदी के हाथों में कमान सौंपी. जहां तक विधानसभा का सवाल है, सबक लेकर हम काम करेंगे और अगला लोकसभा व विधानसभा भी चुनाव जीतेंगे. झारखंड के कार्यकर्ताओं के दम पर हम लोकसभा की सभी 14 सीटें जीतेंगे. जब विधानसभा का चुनाव होगा, तो हम 50 प्रतिशत से अधिक सीटें जीत कर सरकार बनायेंगे. गठबंधन की गांठ ढीली हुई थी, अब हम लोगों ने उसे टाइट कर लिया है.