14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में पल्स को एम्स का एक्सटेंशन सेंटर बनाया जाने की मांग की

सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर निरंजन कुमार (रि) ने गुरुवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का बैज लगाया.

रांची : सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को लोकसभा में इडी द्वारा जब्त किये गये रांची के पल्स अस्पताल को एम्स का एक्सटेंशन सेंटर बनाने की मांग की. साथ ही यहां पर सीजीएचएस के तहत गरीबों के उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीरो टॉलरेंस पर सरकार चलाने की गारंटी देश को दी थी. वह गारंटी पिछले नौ वर्षों में पूरी होती दिखी है. इसी का परिणाम है कि इडी ने झारखंड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने वालों को पकड़ा है. उनकी संपत्तियां जब्त की हैं. इन्हीं में एक संपत्ति है भ्रष्ट आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल द्वारा संचालित पल्स अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटर. इसे इडी ने अपने कब्जे में लेकर सरकार को सौंप दिया है. सांसद ने कहा कि यह झारखंड का एक अत्याधुनिक निजी अस्पताल है, जहां हृदय, किडनी, लीवर, दिमाग से संबंधित रोग व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार की सुविधा उपलब्ध है.

गवर्नर व सीएम को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का बैज लगाया

सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर निरंजन कुमार (रि) ने गुरुवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का बैज लगाया. इस अवसर पर उन्होंने गवर्नर व मुख्यमंत्री ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. साथ ही देश के बहादुर सैनिकों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान प्रकट किया. इस अवसर पर कर्नल एसपी गुप्ता (रि), सैनिक कल्याण निदेशालय भी उपस्थित थे. इधर राज्यपाल से पैरालंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड का प्रतिनिधिमंडल राजभवन में मिला. इसका नेतृत्व उपाध्यक्ष पतरस तिर्की कर रहे थे. राज्यपाल ने इन खिलाड़ियों से संवाद करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया.

Also Read: रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में सुबह-सुबह हुई छापेमारी से हड़कंप, तीन घंटे चली रेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें