29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर जनहित के मुद्दों को उठाता आया है, मामलों को सदन में रखा जायेगा, बोले रांची सांसद संजय सेठ

रांची सांसद संजय सेठ झटनीटुंगरी बूथ में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रभात खबर जनहित के मुद्दों को उठाता आया है. सोमवार को प्रभात खबर की प्रति के साथ के मामलों को सदन में रखा जायेगा.

रांची सांसद संजय सेठ रविवार को बेड़वारी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आदिवासी राज्य में प्रतिदिन आदिवासियों का शोषण व हत्या हो रहा है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है. सरकार के निष्क्रियता से अपराधी खुले घूम रहे हैं. कहा कि प्रभात खबर हमेशा जन मुद्दों को उठाता रहा है, यह प्रतिदिन राज्य के लिये आवश्यक खबरों को प्रकाशित करता है. कहा कि आदिवासियों के लिए बने राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री के रहते प्रतिदिन आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है. इससे संबंधित मामलों की सूची तैयार किया गया है. सोमवार को प्रभात खबर की प्रति के साथ के मामलों को सदन में रखा जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों की पार्टी है. इसके विधायक घुस की रकम के साथ पकड़े जाते हैं. बाद में गंगाजल छिड़क कर उन्हें शुद्ध करते हुए पुनः पार्टी में शामिल कर दिया जाता है.

सांसद ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के योजनाओं को फ्लाप करने में लगी है, जिससे जनहितों की अनदेखी हो रही है, केंद्र ने नल जल योजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपये भेजा था, लेकिन राज्य ने मात्र 3000 करोड़ खर्च किया, वो भी जैसे तैसे. कहाकि सरकार के निर्देश पर अभियंता लगातार प्रोटोकॉल का उल्लघंन कर रहे हैं. सांसदों को योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास की सूचना नहीं दी जाती है. अब उनपर प्राथमिकी किया जायेगा.

सांसद ने झटनीटुंगरी बूथ (संख्या 95) में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुनी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो व संचालन मंडल महामंत्री राजेन्द्र महतो ने किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, जिप सदस्य अनुराधा मुंडा, रामसाय मुंडा, रामनाथ महतो, सुनील महतो, अगमलाल महतो, मनीराम महतो, दीपक करमाली, ज्योतिष महतो, राजेश महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: ओमान में फंसे झारखंड के छह मजदूर, सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर सरकार से लगाई वतन वापसी की गुहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें