रांची की बहू अग्रता ढांढनिया ने जीता मिसेज इंडिया झारखंड-2023 का खिताब, अंग्रेजी साहित्य से कर रहीं पीएचडी
मिसेज इंडिया वन इन अ मिलियन सीजन-4 में रांची की बहू अग्रता ढांढनिया ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इन्होंने मिसेज इंडिया झारखंड-2023 का खिताब जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया है.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची की बहू और छत्तीसगढ़ की बिटिया अग्रता ढांढनिया ने मिसेज इंडिया झारखंड-2023 का खिताब जीत लिया है. मिसेज इंडिया वन इन अ मिलियन सीजन-4 में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. यह कार्यक्रम दिल्ली के होटल लीला पैलेस में पिछले दिनों आयोजित किया गया था. 21 से 24 दिसंबर 2023 तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें कई चरणों की प्रतियोगिता के बाद प्रतिभागियों का चयन किया गया. अग्रता ढांढनिया ने इस प्रतियोगिता में मिसेज टैलेंटेड में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम (झारखंड का प्रतिनिधित्व) टाइटल का भी पुरस्कार जीता. आपको बता दें कि अग्रता फिलहाल अंग्रेजी साहित्य से पीएचडी कर रही हैं.
मिसेज इंडिया झारखंड-2023 का खिताब
अग्रता ढांढनिया ने अपनी उपलब्धि से झारखंड और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. एक तरह जहां ससुराल पक्ष के लोगों में खुशी का माहौल है, वहीं मायके के लोगों में भी काफी उत्साह है. आपको बता दें कि मिसेज इंडिया वन इन अ मिलियन सीजन-4 के लिए 24 दिसंबर 2023 को आयोजित ग्रैंड फिनाले में देश के कुल 60 प्रतिभागियों में 30 का चयन किया गया था. इसमें अग्रता ढांढनिया ने दो चरणों में खिताब जीत कर अपना और अपने राज्य का मान बढ़ाया. मिसेज इंडिया झारखंड-2023 का खिताब अपने नाम किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (जज) के रूप में मिस यूनिवर्स इंडिया-2023 श्वेता सारडा मौजूद थीं.
अंग्रेजी साहित्य से कर रहीं पीएचडी
अग्रता ढांढनिया रांची के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी मनोज ढांढनिया (पत्नी आभा ढांढनिया) के पुत्र मयंक ढांढनिया की धर्म पत्नी हैं. वह छत्तीसगढ़ के रायपुर की बिटिया हैं. अंग्रेजी साहित्य से पीएचडी (कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर) कर रही हैं. वह बताती हैं कि फैशन का उन्हें शौक रहा है. जेवियर कॉलेज में आयोजित फेस्ट में 2017 में उन्हें फेस ऑफ द डे का सम्मान मिला था.