25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni के हेलीकॉप्टर शॉट और समोसा के बीच है दिलचस्प कनेक्शन, CM हेमंत ने दी शुभकामनाएं

एम एस धौनी आज 41 साल के हो गये. उनके फैंस आज इस दिन को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं. तो वहीं सीएम हेमंत सोरेन समेत कई लोगों ने उन्हें शुभकामना दी है.

रांची : रांची के राजकुमार एम एस धौनी आज 41 साल हो गये हैं. उनके फैंस आज के दिन को यादगार बनाने में जुटे हैं. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 41 फीट का कट आउट लगा है. वहीं सुदर्शन पटनायक नामक फैंस ने समंदर किनारे रेत पर धोनी की पेंटिंग बनाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी है. सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा है जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार. मीडिया द्वारा आपके घुटने के दर्द के बारे में पता चला. आप शीघ्र स्वस्थ हों, यही कामना करता हूं

ट्रेडमार्क हेलीकॉप्टर शॉट के दिवाने हैं फैंस

माही का ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ हर क्रिकेट प्रेमी को बेहद पसंद. भले ही फैंस इसे धौनी के शॉट के नाम से जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है धौनी इस शॉट के जनक नहीं है. इसका आविष्कार उनके बचपन के मित्र संतोष लाल (अब दिवंगत) ने किया था. जिसे सीखने के लिए धौनी को इसकी कीमत चुकानी पड़ती थी. दरअसल माही और संतोष छोटी उम्र से दोस्त थे.

दोनों ने साथ में टेनिस गेंद से क्रिकेट खेली और पूरे झारखंड में घूम कर क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. तब धौनी संतोष के बल्लेबाजी स्टाइल से काफी प्रभावित थे. संतोष लाल एक शॉट खेला करते थे, जिसे वह (संतोष लाल) ‘थप्पड़ शॉट’ कहा करते थे. माही को यह शॉट सीखने के लिए संतोष को समोसे खिलाने पड़े. आज यह शॉट माही का ‘ट्रेडमानते हैं.

जमीन से जुड़े हुए शख्स हैं माही

करियर की इतनी ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद धौनी जमीन से जुड़े हैं, इसके अनेक उदाहरण हैं. मार्च 2017 की बात है. तब माही झारखंड टीम की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने कोलकाता गये थे. ड्रेसिंग रूम में वह साथी खिलाड़ियों के साथ जीत का जश्न मना रहे थे. तभी उन्हें वहां एक जाना पहचाना चेहरा दिखा. वह उसे तुरंत पहचान गये कि वह चायवाला थॉमस है. जब माही खड़गपुर में टीटी थे, तब थॉमस वहीं स्टेशन पर टी स्टॉल लगाता था और धौनी प्रतिदिन उससे 2-3 कप चाय पीते थे. बाद में उसे अपने होटल के कमरे में ले जाकर धौनी ने डिनर करवाया था.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें