MS Dhoni: मां दिउड़ी के दरबार पहुंचे कैप्टन कूल, विधि-विधान से की पूजा, इस खास गाड़ी से मंदिर पहुंचे थे माही

MS Dhoni Devdi Temple: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान माही जब भी रांची में रहते हैं, समय निकाल कर मां दिउड़ी के दर्शन जरूर करते हैं. सोमवार को भी धौनी दिउड़ी माता की शरण में पहुंचे. मंदिर के पुजारी मनोज पंडा ने विधि-विधान से पूजा कराई.

By Pritish Sahay | January 31, 2023 7:51 AM
an image

MS Dhoni Devdi Temple: झारखंड की राजधानी रांची स्थित मां देवड़ी मंदिर में माता के दर्शन दो दूर-दूर से लोग आते हैं. इस मंदिर का अपना विशेष महत्व है. कैप्टन कूल यानी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की भी मां देवड़ी मंदिर में गहरी आस्था है. धौनी रांची में हो तो वो माता के दरबार में सिर झुकाने आते ही है.

मां दिउड़ी मंदिर में धौनी ने की पूजा: जी हां, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान माही जब भी रांची में रहते हैं, समय निकाल कर मां दिउड़ी के दर्शन जरूर करते हैं. सोमवार को भी धौनी दिउड़ी माता की शरण में पहुंचे. मंदिर के पुजारी मनोज पंडा ने विधि-विधान से पूजा कराई. धौनी के मंदिर परिसर पहुंचते ही प्रशंसकों की भीड़ लग गयी. धौनी ने भी हाथ हिला कर प्रशंसकों का अभिवादन किया. वह हमर गाड़ी से दिउड़ी मंदिर पहुंचे थे. पूजा-अर्चना के वह रांची लौट गये.

रांची-टाटा हाइवे पर तमाड़ में स्थित है मां दिउड़ी मंदिर: मां दिउड़ी का मंदिर जितना पुराना है उतनी ही पुरानी है इसकी आस्था. यह मंदिर रांची से करीब 60 किलोमीटर दूर रांची-टाटा हाइवे पर स्थित है. कैप्टन कूल कहीं भी हों यहां आकर मत्था टेकना वो नहीं भूलते. बताया जाता है कि यह मंदिर करीब 700 साल पुराना है. मंदिर में 16 भुजाओं वाली माता का विग्रह है.

मां दिउड़ी मंदिर में है धौनी की गहरी आस्था: कैप्टन कूल यानी महेन्द्र सिंह धौनी की मां दिउड़ी मंदिर में बहुत गहरी आस्था है. मान्यता है कि यह इस मंदिर में सच्चे मन से जाने वालों की इच्छा मां दिउड़ी जरूर पूरा करती है. माना जाता है कि यह मंदिर करीब 700 साल पुराना है. लेकिन मंदिर का निर्माण कब हुआ यह किसी को नहीं पता. दिउड़ी मंदिर में करीब साढ़े तीन फुट ऊंची मां की प्रतिमा है, जिनके 16 भुजाएं है. यह विग्रह देवी काली की है.

Also Read: राज्यपाल के 1932 खतियान आधारित स्थानीयता बिल लौटाने पर CM हेमंत ने जतायी आपत्ति, कहा- वह जो चाहेंगे, नहीं होगा

Exit mobile version