24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni Retirement : कोच आदिल हुसैन बोले, मैदान में हमेशा आत्मविश्वास के साथ उतरते थे धौनी, क्रिकेट शैली में नहीं किया कोई खास बदलाव

MS Dhoni Retirement : रांची : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के खिलाड़ी और महेंद्र सिंह धौनी के प्रारंभिक कोच में से एक आदिल हुसैन ने कहा कि धौनी ने अपनी क्रिकेट शैली में बचपन से लेकर बड़े होने तक कोई खास बदलाव नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह सदा आत्मविश्वास से लबरेज होकर क्रिकेट मैदान में उतरते थे, जो उनके पूरे कैरियर में उनकी पहचान बनी रही.

MS Dhoni Retirement : रांची : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के खिलाड़ी और महेंद्र सिंह धौनी के प्रारंभिक कोच में से एक आदिल हुसैन ने कहा कि धौनी ने अपनी क्रिकेट शैली में बचपन से लेकर बड़े होने तक कोई खास बदलाव नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह सदा आत्मविश्वास से लबरेज होकर क्रिकेट मैदान में उतरते थे, जो उनके पूरे कैरियर में उनकी पहचान बनी रही.

अपनी लाजवाब कप्तानी और फिनिशिंग के हुनर से महानतम क्रिकेटरों में शुमार दो बार के विश्वकप विजेता भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके साथ ही उन्होंने पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया. हालांकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे, जो 19 सितंबर से यूएई में आयोजित की जा रही है.

गैर पारंपरिक शैली में कप्तानी और मैच को अंजाम तक ले जाने की कला के साथ भारतीय क्रिकेट के इतिहास के कई सुनहरे अध्याय लिखने वाले 39 वर्ष के धौनी के इस फैसले के साथ ही क्रिकेट के एक युग का भी अंत हो गया है. धौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद. शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए. इससे एक दिन पहले ही वह यूएई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़ने चेन्नई पहुंचे थे.

बीसीसीआई ने एक बयान में उनके कैरियर की ऐतिहासिक उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि इस शानदार विरासत को दोहरा पाना मुश्किल होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि यह एक युग का अंत है. क्या शानदार क्रिकेटर रहा है देश के लिए और दुनिया के लिए. मैदान पर बिना किसी मलाल के उसने अलविदा कहा. बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा कि जब उन्होंने खेलना शुरू किया था तब से आज तक खेल को बहुत कुछ देकर वह जा रहे हैं. बोर्ड ने लिखा कि धौनी ने अपने शांतचित्त रवैये, खेल की बेहतरीन समझ और शानदार नेतृत्व क्षमता से भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दिया.

धौनी ने भारत के लिए आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल जुलाई में विश्वकप सेमीफाइनल खेला था. विकेटों के बीच बेहतरीन दौड़ के लिए मशहूर धौनी उस तनावपूर्ण मैच में 50 रन बनाकर रन आउट हो गये थे. उस मैच के बाद वह लंबे ब्रेक पर चले गये थे और पिछले एक साल से उनके संन्यास को लेकर लग रही अटकलों पर कोई जवाब नहीं दिया. रांची का यह राजकुमार हालांकि क्रिकेट के इतिहास में महानतम खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा गया है. भारत के लिए उन्होंने 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी 20 मैच खेले. कैरियर के आखिरी चरण में वह खराब फार्म से जूझते रहे जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाती रहीं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में पांचवें से सातवें नंबर के बीच में बल्लेबाजी के बावजूद 50 से अधिक की औसत से 10773 रन बनाये. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाये और भारत को 27 से ज्यादा जीत दिलायी.

आंकड़ों से हालांकि धौनी के कैरियर ग्राफ को नहीं आंका जा सकता. धौनी की कप्तानी, मैच के हालात को भांपने की क्षमता और विकेट के पीछे जबर्दस्त चुस्ती ने पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को दीवाना बना दिया था. वह कभी जोखिम लेने से पीछे नहीं हटे. इसलियए 2007 टी 20 विश्वकप का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा जैसे नये गेंदबाज को दिया जो 2011 वनडे विश्वकप के फाइनल में फार्म में चल रहे युवराज सिंह से पहले बल्लेबाजी के लिए आये.

भारत ने दोनों बार खिताब जीता और धौनी देशवासियों के नूरे नजर बन गये. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार आईपीएल में तीन बार चेन्नई को जीताकर वह ‘थाला’ कहलाये. चेन्नई टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने हाल ही में कहा था कि वह कम से कम 2022 तक टीम के लिए खेलते रहेंगे. पिछले साल धौनी ने प्रादेशिक सेना में अपनी यूनिट को सेवायें दीं, जिसमें वह मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. इसके साथ ही रांची में जैविक खेती भी की और कुछ मौकों पर नेट पर अभ्यास करते भी नजर आये. धौनी के जीवन पर बॉलीवुड फिल्म एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी भी बनी, जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धौनी का किरदार निभाया था. राजपूत जून में मुंबई स्थित अपने आवास में मृत पाये गये थे और उनका परिवार मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें