10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भारतीय क्रिकेट का कोहिनूर और यारों का यार है माही‘, धौनी के बचपन के दोस्त चिट्टू ने कह दी बड़ी बात

dhoni retired, dhoni retired news, dhoni retirement news today, dhoni retirement news, dhoni retirement news bcci, ms dhoni retirement news, महेंद्र सिंह धौनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला उनके बेहद करीबी दोस्तों के लिये भी काफी जज्बाती रहा जो उनके संघर्ष के दिनों के साक्षी रहे और उनका मानना है कि माही जैसा ‘कोहिनूर' अब क्रिकेट जगत को नहीं मिलने वाला.

नयी दिल्ली/ रांची : महेंद्र सिंह धौनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला उनके बेहद करीबी दोस्तों के लिये भी काफी जज्बाती रहा जो उनके संघर्ष के दिनों के साक्षी रहे और उनका मानना है कि माही जैसा ‘कोहिनूर’ अब क्रिकेट जगत को नहीं मिलने वाला.

चार बरस की उम्र से धौनी के दोस्त सीमांत लोहानी (चिट्टू) ने कहा , क्या कहूं मैं माही के बारे में. उसने हमें इतना हंसने का मौका दिया. इतनी आईसीसी ट्रॉफी दिलाई जों किसी कप्तान ने नहीं दिलाई. हम उस पर जितना गर्व करें, कम है. लोहानी ने कहा, वह भारतीय क्रिकेट का कोहिनूर है. आने वाले समय में कई महान खिलाड़ी आयेंगे लेकिन महेंद्र सिंह धौनी जैसा कोई नहीं होगा.

यह पूछने पर कि कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के बाद क्या वह अपने पुराने दोस्तों के लिये वही माही रहा है, लोहानी ने कहा , आदमी सेलिब्रिटी बन जाये तो दोस्तों को थोड़ी भूल जाता है. अगर आप उससे मिले हैं तो ऐसा सवाल जेहन में आना ही नहीं चाहिये.

Also Read: MS Dhoni retirement: ठीक 7: 29 बजे धौनी ने क्यों लिया संन्‍यास, कहीं यह तो नहीं असली कारण?

धौनी पर बनी फिल्म ‘एम एस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में उनके परम मित्र लोहानी , परमजीत सिंह और छोटू भैया के अहम किरदार रहे हैं. पिछले साल नवंबर में धौनी के फार्महाउस पर लोहानी के जन्मदिन की तस्वीरें सामने आई थी. उन्होंने कहा, मैं नर्सरी से साढे तीन साल की उम्र से उसका दोस्त हूं. कैरियर में वह व्यस्त हो गया. उसने कई उतार चढाव देखे लेकिन भीतर से अभी भी वह रांची का वही लड़का है. उसके बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आया है.

धौनी के साथ बिताये यादगार पलों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा , जब से वह इतने क्रिकट खेला है तो इतना चीज किया है हम लोगों के लिये कि एक सर्वश्रेष्ठ पल याद करना मुश्किल है. यारों का यार है माही. लोग पूछते हैं कि क्या आप उनसे मिलते हैं, तो हमारा जवाब होता है कि आप फोटो छापते हैं तो देखते नहीं है क्या. वैसे भी यह सब इतना निजी है कि हम हर किसी से साझा क्यो करें.

सार्वजनिक जीवन में बेहद प्राइवेट रहने वाले धौनी दोस्तों के बीच कैसे हैं, यह पूछने पर उन्होंने कहा , वह दोस्तों के बीच चुप नहीं रहता. बातें साझा करता है. मस्ती भी करता है जैसे सभी करते हैं. लेकिन हम आपस में क्रिकेट की बात नहीं करते. क्रिकेट खेलना उसका काम है लेकिन हमारी बातचीत के कई मसले होते हैं.

क्या भविष्य में धौनी को भारतीय क्रिकेट में किसी भूमिका में देखते हैं, यह पूछने पर लोहानी ने कहा, हम उसके बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन क्रिकेट उसका प्यार है. भविष्य में वह क्या करता है और क्या फैसला लेता है, यह वही तय करेगा. हम उसके क्रिकेट पर टिप्पणी नहीं कर सकते.

सोलह साल के धौनी के कैरियर में कभी मीडिया से बात नहीं करने वाले लोहानी ने कहा, मैंने 2004 में उसके भारतीय टीम में चयन के बाद सारे मीडिया वालों का फोन उठाया और फिर कल उठाया. इस बीच 16 साल में कभी मीडिया से बात नहीं की. कोई वजह भी नहीं थी.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें