19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni retirement: ठीक 7: 29 बजे धौनी ने क्यों लिया संन्‍यास, कहीं यह तो नहीं असली कारण?

MS Dhoni retirement, why dhoni retire, mahendra singh dhoni: एमएस धौनी ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट का ऐलान किया. इस खबर के बाद से ही लोगों ने ये पूछना शुरू कर दिया कि धौनी ने आखिर शाम 7 बजकर 29 मिनट से खुद को रिटायर मानने को क्‍यों कहा. क्‍या धौनी के इस समय संन्‍यास लेने का कोई विशेष मौका है? क्‍या कोई मुहूर्त या कुछ और है? हमने जब इन सवालों के जवाब खोजने की कोशिश की तो एक कारण समझ में आया.

MS Dhoni retirement, why dhoni retire, mahendra singh dhoni: भारत को दो विश्व कप में चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 15 अगस्त की शाम अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. शांत स्वाभाव के लिए मशहूर, कैप्टन कूल के नाम से विख्यात झारखंड के लाल एमएस धौनी ने अपनी अंदाज के मुताबिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए शांति से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया.

इस खबर के बाद से ही लोगों ने ये पूछना शुरू कर दिया कि धौनी ने अचानक ये फैसला क्यों लिया. धौनी ने आखिर शाम 7 बजकर 29 मिनट से खुद को रिटायर मानने को क्‍यों कहा. क्‍या धौनी के इस समय संन्‍यास लेने का कोई विशेष मौका है? क्‍या कोई मुहूर्त या कुछ और है? हमने जब इन सवालों के जवाब खोजने की कोशिश की तो एक कारण समझ में आया.

Also Read: MS Dhoni: विकेट के पीछे इंडिया का स्टंपिंग मशीन अब नहीं दिखेगा, देखें वो रिकॉर्ड जिन्होंने माही को बनाया स्पेशल

15 अगस्त को देश जब आजादी के दिन का जश्न मना रहा था, तब धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बंधंनों से खुद को आजाद कर दिया. इसी के साथ 15 अगस्त 2020 को क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया. धौनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्‍ट किया और इसके साथ लिखा, ‘हमेशा आपके प्‍यार और साथ के लिए शुक्रिया. 1929 घंटे से मुझे रिटायर समझना. जहां इस खबर ने सभी को चौंका दिया, वहीं कई लोग ये सोचने लगे कि भारतीय समयानुसार ठीक शाम 7 बजकर 29 मिनट पर संन्‍यास लेने की क्‍या वजह है?

इस सवाल के जवाब में हमने पाया कि टीम इंडिया गत वर्ष 9 जुलाई को विश्‍व कप से ठीक इसी समय बाहर हुई थी. एमएस धौनी आखिरी बार तभी मैदान से बल्‍लेबाजी करके पवेलियन लौटे थे. तब रनआउट होकर पवेलियन लौटते धौनी की हताश चेहरा और उदास आंखें देख कर पूरा देश रोया था. क्योंकि सिर्फ धौनी के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया विश्व कप से आउट हो गयी. बता दें कि मार्टिन गप्टिल ने एमएस धौनी को रनआउट किया था. जब युजवेंद्र चहल आखिरी ओवर में आउट हुए तो टीम इंडिया अपने देश के समय के मुताबिक ठीक शाम 7 बजकर 29 मिनट पर विश्‍व कप से बाहर हुई थी. चहल के आउट होने के अगले ही समय न्‍यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ग्रांट एलियट ने ट्वीट किया था.

Undefined
Ms dhoni retirement: ठीक 7: 29 बजे धौनी ने क्यों लिया संन्‍यास, कहीं यह तो नहीं असली कारण? 2
Also Read: MS Dhoni: हेलिकॉप्टर शॉट के आविष्कारक धौनी के वनडे, टेस्ट, T-20 और IPL … रिकॉर्ड से देखिए MSD का शानदार सफर क्या अंतिम आईपीएल खेलेंगे धौनी?

धौनी ने लिखा है कि 1929 घंटे से मुझे रिटायर क्रिकेटर समझना. अगर 1929 घंटों को दिन में गिना जाए तो यह 80 दिन होते हैं. इस साल यूएई में आईपीएल 53 दिनों का होना है. एमएस धौनी ने इसकी ट्रेनिंग 15 अगस्‍त से की. आईपीएल 2020 की शुरूआत 19 सितंबर को होगी. अगर धौनी के पोस्‍ट पर विचार किया जाए तो 80 दिन बाद उन्‍हें पूर्व खिलाड़ी के रूप में पुकारा जाने लगेगा. इस हिसाब से सोचे तो लगता है कि वह अपना अंतिम आईपीएल खेल रहे हैं.

सुनिल गावस्कर ने बताई ये वजह

भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इंडिया टूडे से बात करते हुए है कि टी-20 वर्ल्डकप के रद्द होने के बाद धौनी जानते थे कि उनका अब इस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट से जुड़े रहना उचित नहीं है. युवाओं को मौका देने के लिए धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. 2021 में वह 40 साल का होगा, यही सोचकर उसने रिटायरमेंट का फैसला किया.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें