MS धौनी के साथ खेल चुका यह पूर्व क्रिकेटर राजनीति में रख सकता है कदम, थाम सकता है BJP का दामन

भारत के पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर राजनीति में कदम रख सकते है. चर्चा है कि सौरव तिवारी जल्द ही भाजपा ज्वॉइन कर सकते हैं. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.

By Satish Kumar | July 25, 2024 3:45 PM

रांची : भारत का एक और अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर राजनीति में कदम में रख सकता है. जी हां एम एस धौनी के साथ खेल चुके झारखंड के पूर्व कप्तान सौरव तिवारी सियासत की पिच पर चौके-छक्के मारते दिख सकते हैं. दरअसल गुरुवार को इस पूर्व क्रिकेटर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की और एक पुस्तक भेंट की. इसके बाद से चर्चा है कि सौरव तिवारी जल्दी ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

कुछ ही महीनों में होंगे झारखंड में विधानसभा चुनाव

सौरव तिवारी का संबंध झारखंड के जमशेदपुर से है. चुनाव के ठीक पहले बीजेपी के वरीष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है. इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सौरव तिवारी चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में हो सकते हैं. इसके लिए चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुट गया है.

विश्व विजेता हैं सौरव तिवारी

सौरव तिवारी ने भारत की ओर से एक दिवसीय इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी आईपीएल टीमों का भी हिस्सा रहे हैं. 2008 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की विजयी टीम का वो हिस्सा रह चुके हैं.

Also Read : विधानसभा चुनाव में डालना है वोट तो वोटर लिस्ट में कल जांच ले अपना नाम

Next Article

Exit mobile version