MS Dhoni Viral PIC: झारखंड की शान महेंद्र सिंह धौनी का नया अवतार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो

टीम इंडिया को शीर्ष पर पहुंचाने वाले क्रिकेटर के खेल के तो लोग दीवाने हैं ही, इससे हटकर वह कुछ करते हैं, तो लोग उसे भी पसंद करते हैं. धौनी को फौजी के रूप में सब देख चुके हैं. सबके प्रिय माही का वो डायलॉग आप भी आज तक नहीं भूले होंगे, जिसमें वो कहते हैं- हम किसी के माही वाही नाहीं, हमका चाही बदला.

By Mithilesh Jha | February 3, 2023 6:49 AM

MS Dhoni Viral PIC: महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) रांची ही नहीं झारखंड की आन-बान और शान हैं. रांची के राजकुमार के नाम से मशहूर कैप्टन कूल को आपने अब तक कई अवतार में देखा होगा. उनके फैंस उनके हर रूप को पसंद करते हैं. टीम इंडिया को शीर्ष पर पहुंचाने वाले इस क्रिकेटर के खेल के तो लोग दीवाने हैं ही, इससे हटकर अगर वह कुछ करते हैं, तो लोग उसे भी काफी पसंद करते हैं. धौनी को फौजी के रूप में हम सब देख चुके हैं. सबके प्रिय माही का वो डायलॉग आप भी आज तक नहीं भूले होंगे, जिसमें वो कहते हैं- हम किसी के माही वाही नाहीं, हमका चाही बदला.

IPL से पहले एमएस धौनी का नया अवतार

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League – IPL) से पहले कैप्टन कूल एमएस धौनी का नया अवतार सामने आया है. इसमें महेंद्र सिंह धौनी एक पुलिस वाला के रूप में दिख रहे हैं. उन्हें ट्रैफिक पुलिस के रूप में देखा जा रहा है. माही का ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल (MS Dhoni Viral Photo) हो रहा है. आखिर क्या है माही के पुलिस बनने का राज.

खाकी वर्दी में महेंद्र सिंह धौनी

आइए, हम आपको बताते हैं कि इसका राज क्या है. बताया जा रहा है कि माही ने एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए खाकी वर्दी पहनी है. खाकी वर्दी पहने धौनी के बायीं हाथ में पुलिस वाला डंडा है, तो दायीं हाथ से उन्होंने अपनी पिस्तौल को संभाल रखा है. यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

Also Read: MS Dhoni Retirement Plan: पोल्ट्री फार्मिंग के मैदान में महेंद्र सिंह धौनी, झाबुआ के विनोद को दिया 2000 कड़कनाथ चूजों का ऑर्डर
रांची में साक्षी के साथ टी-20 मैच देखने पहुंचे थे एमएस धौनी

उल्लेखनीय है कि 27 जनवरी 2023 को रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गये टी-20 मैच देखने के लिए महेंद्र सिंह धौनी अपनी पत्नी साक्षी धौनी के साथ पहुंचे थे. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ बातचीत भी की थी. कप्तान हार्दिक पंड्या ने माही भाई की जमकर तारीफ की थी.

Next Article

Exit mobile version