Loading election data...

कौन हैं MS रामचंद्र राव, जिन्हें बनाया गया झारखंड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस, दादा भी रह चुके हैं न्यायाधीश

MS Ramachandra Rao 1989 में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ, उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद से एलएलबी पास किया और एलएलबी के अंतिम वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किये गये.

By Sameer Oraon | September 22, 2024 8:13 AM
an image

रांची: हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) का नया चीफ जस्टिस बनाया गया है. उनके स्थानांतरण से संबंधित अधिसूचना भारत सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय ने जारी की है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 11 जुलाई को चीफ जस्टिस श्री राव के स्थानांतरण की सिफारिश की थी. वर्तमान में झारखंड हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद हैं.जस्टिस राव का जन्म सात अगस्त 1966 को हैदराबाद में हुआ था. उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से बीएससी गणित (ऑनर्स) की पढ़ाई की.

उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद किया एलएलबी पास

1989 में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ, उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद से एलएलबी पास किया और एलएलबी के अंतिम वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किये गये. वर्ष 1991 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय यूके से एलएलएम की डिग्री प्राप्त की. उनके पिता जस्टिस एम जगन्नाथ राव भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश तथा भारत के विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष थे.

दादा भी थे आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

उनके दादा एमएस रामचंद्र राव भी आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे. जस्टिस राव को 29 जून 2012 को आंध्र प्रदेश हाइकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया. इसके बाद स्थायी न्यायाधीश बने. तेलंगाना राज्य के हाइकोर्ट, पंजाब व हरियाणा हाइकोर्ट में भी नियुक्त हुए. पदोन्नति मिलने पर 30 मई 2023 को जस्टिस श्री राव ने हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ ली थी.

Also Read: झारखंड में इंटरनेट बंद करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, राज्य सरकार को दिया ये निर्देश

Exit mobile version