Mudma Mela 2024: रांची-झारखंड के रांची जिले में 18 और 19 अक्टूबर को प्रसिद्ध मुड़मा मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए ऐतिहासिक राजी पाड़हा जतरा समिति (मुड़मा) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन से मिला और उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. रांची जिले के मांडर प्रखंड में दो दिवसीय ऐतिहासिक मुड़मा मेले का आयोजन हर वर्ष किया जाता है. इसमें समृद्ध आदिवासी परंपरा और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.
मुख्यमंत्री को मुड़मा मेले का आमंत्रण
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज सोमवार को झारखंड मंत्रालय में ऐतिहासिक राजी पाड़हा जतरा समिति (मुड़मा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने 18 एवं 19 अक्टूबर 2024 को राजकीय परंपरागत ऐतिहासिक पाड़हा जतरा समारोह (मुड़मा मेला) के अवसर पर आयोजित पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया. मौके पर ऐतिहासिक राजी पाड़हा जतरा समिति, मुड़मा के मुख्य संयोजक धर्मगुरु बंधन तिग्गा और अध्यक्ष जगराम उरांव उपस्थित थे.
सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र
रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करीब 500 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि झारखंड में नियुक्तियों का कारवां लगातार आगे बढ़ रहा है. ऐसा कोई महीना नहीं, जब नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित ना हुआ हो. इसी क्रम में आज सोमवार को फिर नियुक्ति पत्र सौंपा जा रहा है. अब आप सरकार के अभिन्न अंग के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे. वे झारखंड मंत्रालय में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुंबई में प्रस्तावित झारखंड भवन और 220/ 33 केवी ग्रिड- सब स्टेशन पकरी बरवाडीह का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया.
Also Read: झारखंड में अवैध चुनाव खर्च और आचार संहिता उल्लंघन पर नजर रखेंगे एसएसटी एवं एफएसटी
Also Read: Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे रिम्स, चतरा सांसद कालीचरण सिंह के स्वास्थ्य की ली जानकारी