जेसीइसीइबी : राज्य मेधा सूची में 5648 ने बनायी जगह, मुग्धा झा को रैंक वन

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में काउंसेलिंग के लिए जेसीइसीइबी ने मंगलवार को राज्य मेधा सूची जारी की.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 12:34 AM

रांची. राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में काउंसेलिंग के लिए जेसीइसीइबी ने मंगलवार को राज्य मेधा सूची जारी की. जेइइ मेंस में सफल अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन के आधार पर सूची तैयार की गयी है. इसमें मुग्धा झा ने रैंक वन, आदित्य आरव ने रैंक टू और आयुष रंजन ने रैंक थ्री हासिल किया है. राज्य सूची में कुल 5648 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. वहीं, पांच विद्यार्थी मेधा सूची से अपनी जगह नहीं बना सके. राज्य मेधा सूची में जगह बनानेवाले विद्यार्थियों के लिए अब विभिन्न चरणों में काउंसेलिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. इससे विद्यार्थी राज्य के 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों में मौजूद विभिन्न कोर्स की 5496 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.

काउंसेलिंग में च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे विद्यार्थी

मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों को काउंसेलिंग के दौरान विभिन्न कॉलेजों की च्वाइस फिलिंग करने का विकल्प मिलेगा. विद्यार्थियों के च्वाइस के आधार पर इंजीनियरिंग कॉलेज व ब्रांच का आवंटन होगा. काउंसेलिंग के दौरान विद्यार्थी – बीआइटी सिंदरी, सीआइटी टाटीसिलवे रांची, निलय एजुकेशन ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन रांची, आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हजारीबाग, दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज, चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस बोकारो, बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर, केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट धनबाद, आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर, डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पलामू, मेरी लैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट जमशेदपुर और रामगोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोडरमा में संचालित विभिन्न कोर्स को अपने च्वाइस में शामिल कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version