बीआइटी चौक के पास लगा मुहर्रम मेला
केदल अंजुमन इस्लामिया के तत्वावधान में गुरुवार को बीआइटी चौक के पास मुहर्रम मेला का आयोजन किया गया. यहां शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं ताजिया की प्रदर्शनी की गयी.
मेसरा. केदल अंजुमन इस्लामिया के तत्वावधान में गुरुवार को बीआइटी चौक के पास मुहर्रम मेला का आयोजन किया गया. यहां शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं ताजिया की प्रदर्शनी की गयी. मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख प्रेमचंद महतो थे. विशिष्ट अतिथि संतोष महतो, मनरखन महतो, हाजी सफरुद्दी अंसारी थे. इस दौरान खिलाड़ियों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाये. कार्यक्रम में कई अखाड़ों के लोग निशान और ताजिया के साथ पहुंचे थे. मेला में आसपास के गांवों की महिलाएं भी शामिल हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है