राजधानी रांची में इस बार भी नहीं निकलेगा मुहर्रम जुलूस, दिशा निर्देश हुआ जारी
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने भी घोषणा की है कि इस बार भी राजधानी रांची में मुहर्रम जुलूस नहीं निकलेगा. खलीफा को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने इमामबाड़ा, अखाड़े में किसी प्रकार का खेल प्रदर्शन नहीं करेंगे.
muharram julus 2021 guidelines in jharkhand ranchi रांची : राजधानी में इस वर्ष भी मुहर्रम का जुलूस नहीं निकलेगा. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, धौताल अखाड़ा व इमाम बख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा ने प्रेस वार्ता कर इसकी घोषणा की. इन अखाड़ा के अंतर्गत आनेवाले सभी अखाड़ा के खलीफा को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने इमामबाड़ा, अखाड़े में किसी प्रकार का खेल प्रदर्शन नहीं करेंगे.
सभी इमामबाड़ा, अखाड़ा एवं कर्बला में सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए नियाज फातेहा कर निशान खड़ा करेंगे. तीनों अखाड़ा ने कहा कि मुहर्रम की पहली तारीख 10 अगस्त को धौताल अखाड़ा के मुख्य इमामबाड़ा महावीर चौक (अपर बाजार) में रात आठ बजे नियाज फातेहा के बाद छोटा निशान खड़ा किया जायेगा.
कोविड-19 को देखते हुए इस बार महावीर चौक में सरकारी निशान खड़ा नहीं किया जायेगा. मुहर्रम की पांचवीं तारीख को हिंदपीढ़ी के सेंट्रल स्ट्रीट में इमाम बख्श अखाड़ा के मुख्य इमामबाड़ा में रात नौ बजे नियाज फातेहा के बाद निशान खड़ा किया जायेगा. प्रेस वार्ता में जमशेद अली, महजूद, जावेद गद्दी, आफताब आलम, आदिल रशीद, तौहीद, हाजी मासूम गद्दी और अन्य उपस्थित थे.
राज्य में चांद नजर नहीं आया, मुहर्रम 20 को
रांची. राजधानी सहित राज्य के किसी भी हिस्से में सोमवार को मुहर्रम का चांद नजर नहीं आया. इस कारण से मुहर्रम की पहली तारीख बुधवार को है, जबकि 20 को मुहर्रम (यौमे आशूरा) है. एदार-ए-शरीया के नाजिम-ए-आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि इस्लामी नये वर्ष 1443 हिजरी के प्रथम महीना मुहर्रम का चांद किसी भी भाग में नजर नहीं आया है. इस लिए दारुल कजा के काजियान-ए-शरीयत ने निर्णय लिया कि 11 अगस्त 2021 दिन बुधवार को मुहर्रम की पहली तारीख है.
Posted by : Sameer Oraon