17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muharram Guidelines: मुहर्रम से पहले रांची जिले में जगह-जगह शांति समिति की बैठक, मुहर्रम कमेटी ने की ये मांग

Muharram Guidelines: मुहर्रम से पहले रांची जिले में शांति समितियों की बैठक हुई. अखाड़ाधारियों ने अपनी मांगें रखीं. वहीं पुलिस ने उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Muharram Guidelines: रांची जिले में मुहर्रम से पहले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुहर्रम कमेटी ने पुलिस को बताया कि उनके इलाके में किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही पुलिस ने भी अपनी तरफ से उन्हें कुछ गाइडलाइंस का पालन करने को कहा है.

पुलिस ने मुहर्रम कमेटी से कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान

मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने कहीं महिला पुलिस बल को तैनात करने की अपील की, तो कहीं मंदिर के पास बैरिकेडिंग करने का आग्रह पुलिस प्रशासन से किया. वहीं, पुलिस ने कहा है कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दरूप्ण वातावरण में मुहर्रम संपन्न हो, पुलिस की यही कोशिश है. साथ ही कहा कि मुहर्रम कमेटी के लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें.

बुढ़मू में 18 को भइलमारा मैदान में मुहर्रम मेला

बुढ़मू में मुहर्रम शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इससे पहले थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बुढ़मू में 18 जुलाई को भइलमारा मैदान में मुहर्रम मेला सह अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन का निर्णय लिया गया. प्रशासन से उस दिन महिला पुलिस बल को तैनात करने की अपील की गई.

बेड़ो में थाना प्रभारी की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक

बेड़ो और नरकोपी थाना में भी शांति समिति की बैठक हुई. बेड़ो में थाना प्रभारी नकुल साह व नरकोपी थाना में प्रभारी देव प्रताप प्रधान ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में बेड़ो प्रखंड के करांजी, हांठू, केशा, घाघरा व चचकपी समेत अन्य गांवों में मुहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की बात कही गयी.

पिस्कानगड़ी में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने पर चर्चा

पिस्कानगड़ी के नगड़ी थाना में शांति समिति की बैठक में मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक-2 अरविंद कुमार, सब-इंस्पेक्टर देवानंद यादव, सब-इंस्पेक्टर रितेश कुमार महतो, सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे. बैठक में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने पर चर्चा की गयी.

रातू में घुरती रथ की वजह से 17 को नहीं निकलेगा मुहर्रम का जुलूस

रातू में मुहर्रम का जुलूस 18 जुलाई को निकाला जायेगा. 17 जुलाई को घुरती रथयात्रा के कारण विधि व्यवस्था में परेशानी के कारण एक दिन के लिए इसे टाल दिया गया है. इस संबंध में रातू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. भोडा टंगरा मुहर्रम कमेटी एवं सेंट्रल मुहर्रम कमेटी काठीटांड़ ने भी 18 जुलाई को जुलूस निकालने पर सहमति जतायी. जुलूस के दौरान सदस्यों की ओर से महादेव टंगरा मंदिर की बैरिकेडिंग करने की भी मांग की गयी.

अखाड़ाधारियों के लिए पुलिस ने दिए ये निर्देश

  • मुहर्रम का जुलूस निर्धारित रूट पर और समय से निकालें अखाड़ाधारी
  • रांची में विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सभी लोग पुलिस का करें सहयोग
  • अखाड़ाधारी सुनिश्चित करें कि जुलूस में असामाजिक तत्व शामिल न हों
  • जुलूस में किसी तरह का खतरनाक करतब न हो, इसे सुनिश्चित करें
  • अखाड़ाधारी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, तुरंत पुलिस को सूचित करें

Also Read

Ranchi news : समय से और तय रूट पर ही मुहर्रम का जुलूस निकालने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें