Muharram, Muharram 2020, Muharram 2020 Date: नहीं निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, रांची में असामाजिक तत्वों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

Muharram, Muharram 2020, Muharram 2020 Date, Muharram Date 2020, Muharram Holiday, Jharkhand News, Ranchi News: कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से रांची जिला प्रशासन ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि वे इस बार सड़कों पर मुहर्रम का जुलूस न निकालें. शांतिपूर्वक अपने-अपने घरों में मुहर्रम मनायें. पुलिस ने यह भी कहा है कि रांची जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. विधि-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2020 9:23 PM
an image

रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से रांची जिला प्रशासन ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि वे इस बार सड़कों पर मुहर्रम का जुलूस न निकालें. शांतिपूर्वक अपने-अपने घरों में मुहर्रम मनायें. पुलिस ने यह भी कहा है कि रांची जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. विधि-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

कहा गया है कि मुहर्रम को लेकर रांची जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. विधि-व्यवस्था संधारण के लिए रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी एवं रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. मुस्लिम समाज के इस मातमी पर्व के दौरान जिले में विधि-व्यवस्था संधारण एवं किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर लोगों से घर पर ही रहकर मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को अपने-अपने क्षेत्र एवं संवेदनशील इलाकों में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Coronavirus Lockdown/Unlock 3.0: लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रांची जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

जिला नियंत्रण कक्ष संचालन के लिए वरीय प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में रांची के जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार चैबे की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ अग्निशमन, एंबुलेंस, यातायात, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है.

रात भर गश्ती करेगा मोटरसाइकिल दस्ता

मुहर्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए कई थाना/ओपी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों/मस्जिदों के पास दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की शिफ्टवाइज ड्यूटी लगायी गयी है. चार थाना क्षेत्रों डोरंडा, लोअर बाजार, बरियातू एवं रातू थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में मोटरसाइकिल दस्ता भी तैनात किया गया है, जो रात के नौ बजे से सुबह के चार बजे तक तैनात रहेगा.

कई जगहों पर बने मिनी कंट्रोल रूम

विधि व्यवस्था संधारण के लिए रातू, कांके, डोरंडा, चान्हो थाना और अल्बर्ट एक्का चैक पर मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है. ग्रामीण क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और नगर क्षेत्र में सिटी एसपी रहेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं बुंडू अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.

Also Read: Coronavirus Lockdown/Unlock: लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप की वजह से मुश्किल में रांची के एक होटल मालिक और मैनेजर, जानें क्या है पूरा मामला
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

मुहर्रम के दौरान मिथ्या/अफवाहों को लेकर किसी भी प्रकार के तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसको लेकर सांप्रदायिक तत्वों, संगठनों केे विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों/अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version