मुहर्रम का जुलूस नहीं निकालने का निर्णय
मुहर्रम का जुलूस नहीं निकालने का निर्णय
रांची : रांची में इस वर्ष मुहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जायेगा. यह निर्णय सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, रांची की बैठक में लिया गया. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के कार्यालय में हुई बैठक में धोताल अखाड़ा व इमाम बख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा भी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता हाजी अब्दुल कादिर रब्बानी ने की और संचालन अकिलुर्रहमान ने किया.
बैठक में तय किया गया कि सरकारी गाइडलाइन पर अमल करते हुए इस वर्ष मुहर्रम में न तो जुलूस निकाला जायेगा और ना ही अखाड़ा, ढोल-ताशा या अस्त्र-शस्त्र से संबंधित कार्यक्रम होंगे. सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इमामबाड़ा, कर्बला में नियाज फातिहा होंगे. इस पर भी सोशल डिस्टैंसिंग का पालन होगा.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उपायुक्त छवि रंजन, एसएसपी से मुलाकात करेगा. साथ ही सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के द्वारा धार्मिक कार्यक्रम से संबंधित गाइडलाइन जारी किया जायेगा.
बैठक में हाजी गुलाम रब्बानी, धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी, इमाम बख्श अखाड़ा के खलीफा महजूद, उप खलीफा रोजन गद्दी,मोइज अख्तर भोलू, आफताब आलम, बशीर गद्दी, तौहीद, इकबाल अशरफी, जमील गद्दी, नईम, हाजी इस्लाम अशरफी, लड्डन गद्दी, अब्दुल वाहिद, इकराम पप्पू, अबुल कलाम शामिल हुए.
Post by : Pritish Sahay