Loading election data...

चिरौंदी में मुकेश और रोहन हत्याकांड के आरोपियों की तलाश जारी, कई लोगों से हो रही है पूछताछ

पुलिस की एक टीम ने दोनों आरोपियों के बारे में पता लगाने के लिए कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस की एक टीम को रांची के बाहर भी दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी के लिए भेजा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2023 12:30 PM

बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरौंदी साइंस सिटी के समीप रवींद्र नगर में शुक्रवार की रात मुकेश और रोहन की हुई हत्या के मामले में पुलिस की छापेमारी जारी है. आरोपी अशोक और धर्मेंद्र की तलाश में शुक्रवार की देर रात से लेकर शनिवार तक पुलिस ने छापेमारी की. लेकिन, दोनों आरोपी फरार मिले. दोनों आरोपियों ने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया है.

जिस कारण पुलिस दोनों को तकनीकी शाखा के माध्यम से भी ट्रैक नहीं कर पा रही है. इधर पुलिस की एक टीम ने दोनों आरोपियों के बारे में पता लगाने के लिए कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस की एक टीम को रांची के बाहर भी दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी के लिए भेजा गया है.

औरंगाबाद जा सकते हैं आरोपी :

दोनों आरोपियों का मूल पता औरंगाबाद है. इसलिए पुलिस को इस बात पर संदेह है कि दोनों भाग कर वहां भी जा सकते हैं. पुलिस इस बिंदु पर भी जानकारी एकत्र कर रही है. ज्ञात हो कि मृतक मुकेश के भाई की शिकायत पर अशोक और धर्मेंद्र (दोनों ) पर हत्या के आरोप में बरियातू थाना में नामजद केस दर्ज है. वहीं दूसरी ओर पुलिस को तकनीकी और दूसरे साक्ष्य के आधार पर जो साक्ष्य मिले हैं, उसके आधार पर भी दोनों की संलिप्तता की बात सामने आयी है.

आदिकांत महतो बने लालपुर थाना प्रभारी

आदिकांत महतो को लालपुर थाना का प्रभारी बनाया गया है. श्री महतो ने पदभार ग्रहण कर लिया है. ज्ञात हो कि चिरौंदी में जूस दुकान के संचालक व उसके कर्मचारी की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में डीआइजी अनूप बिरथरे ने एसएसपी की अनुशंसा पर पूर्व थाना प्रभारी ममता कुमारी को सस्पेंड कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version