Ranchi Crime News : सुबह सैर पर निकले मुखिया को मारी गोली, एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

हाहाप पंचायत के मुखिया नन्हे कच्छप को अपराधियों ने चरना बेड़ा लिप्टस बागान के समीप गुरुवार को गोली मार दी. हालांकि, गोली उनकी दायीं गाल में लग कर निकल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 12:42 AM
an image

नामकुम. सुबह की सैर पर निकले हाहाप पंचायत के मुखिया नन्हे कच्छप को अपराधियों ने चरना बेड़ा लिप्टस बागान के समीप गुरुवार को गोली मार दी. हालांकि, गोली उनकी दायीं गाल में लग कर निकल गयी. परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गये, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और मुखिया की साइकिल बरामद की. वहीं, इस मामले में देर शाम एक आरोपी शनिचरवा कच्छप को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, उसका भांजा निमेश कच्छप फरार है. पूछताछ में शनिचरवा कच्छप ने पुलिस को बताया है कि निमेश ने ही नन्हे पर गोली चलायी थी.

जमीन विवाद में एकतरफा फैसला देने के कारण हाहाप पंचायत के मुखिया से नाराज थे मामा-भांजा

पुलिस के अनुसार, शनिचरवा और उसके छोटे भाई दुकमा कच्छप में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें मुखिया नन्हे कच्छप ने दुकमा कच्छप के पक्ष में फैसला दिया था. उस जमीन पर दुकमा ने घेराबंदी के लिए गड्ढा भी खुदवा दिया था. शनिचरवा इससे नाराज था. इधर, गुरुवार सुबह 6:00 बजे नन्हे कच्छप घर से साइकिल लेकर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. घर से करीब एक किमी दूर घात लगाये शनिचरवा और उसके भांजे निमेश ने नन्हे पर फायरिंग कर दी और फरार हो गये. इसके बाद साइकिल छोड़कर मुखिया भागते हुए मेन रोड पर पहुंचे और अपने परिचितों को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल मुखिया को अस्पताल पहुंचाया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. वहीं, कुछ देर बाद ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, डीएसपी अमर कुमार पांडेय, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. फोरेंसिक टीम ने खून का सैंपल जांच के लिए एकत्र किया. पुलिस शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें शनिचरवा का नाम आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, निमेश पूर्व में मुर्गा व्यवसायी चटकपुर निवासी करमदेव महतो की हत्या मामले में जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version