Football : फंड की कमी के कारण मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल के आयोजन पर संकट के बादल
फंड नहीं होने की वजह से निदेशालय ने टेंडर भी रद्द कर दिया है.
राजेश तिवारी, रांची
इस वर्ष मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता पर संकट के बादल छा गये हैं, क्योंकि खेल निदेशालय के पास इस प्रतियोगिता के लिए फंड नहीं है. फंड नहीं होने की वजह से निदेशालय ने टेंडर भी रद्द कर दिया है. यह बहुप्रतिक्षित प्रतियोगिता आमतौर पर नवंबर, दिसंबर व जनवरी में आयोजित होती है. इसे लेकर निदेशालय ने नौ अक्तूबर को टेंडर भी जारी किया, लेकिन विभाग के आदेश के बाद 11 दिसंबर को टेंडर रद्द कर दिया. इससे मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल के आयोजन रद्द होने के आसार बढ़ गये हैं.कई बार शुद्धि पत्र भी जारी किया गया :
खेल निदेशालय ने जो टेंडर जारी किया था, वो खेल सामग्रियों के लिए थे. जानकारी के मुताबिक दो बार शुद्धि पत्र भी जारी किया गया, लेकिन अब वो ठंडे बस्ते में चला गया है. इस आयोजन पर 15 से 20 करोड़ का खर्च होता है.प्रशिक्षण से रह जायेंगे वंचित :
प्रतियोगिता से निकली प्रतिभाओं का विभिन्न आवासीय सेंटर में दाखिला करा कर उन्हें निखारने का काम किया जाता है, जो इस बार नहीं हो पायेगा.प्रतियोगिता में लाखों खिलाड़ी लेते हैं हिस्सा
इस बहुप्रतिक्षित प्रतियोगिता में पूरे राज्य के ग्रामीण स्तर के लाखों खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इस बार आयोजन के नहीं होने से ग्रामीण खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने से वंचित रह जायेंगे. यह प्रतियोगिता जनवरी माह तक खत्म हो जाती थी.इस बार मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पायेगा, लेकिन बजट के बाद विभागीय मंत्री को इससे संबंधित प्रस्ताव भेजा जायेगा. उन्होंने स्वीकार किया कि निदेशालय में फंड की भी कमी है. संदीप कुमार, खेल निदेशकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है