मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना: 1253 किसानों के लिए 43,85,500 रुपये की स्वीकृति, खाते में राशि भेजने का निर्देश

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के पात्र किसानों को राहत राशि देने के लिए श्रेणी 'क' में कुल 1132 लाभुकों एवं श्रेणी 'ग' में कुल 121 लाभुक को 3500 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल 43,85,500 रुपये के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2023 6:28 AM

Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana : रांची के किसानों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के लिए उन्हें सूखा राहत राशि देने की स्वीकृति दी गयी है. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत पात्र किसानों को सूखा राहत राशि भुगतान करने को लेकर स्वीकृति प्रदान की गयी है. 1253 किसानों के लिए 43,85,500 रुपये की स्वीकृति मिली है. उपायुक्त ने रांची के अपर बाजार के महावीर चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक को लाभुकों के बैंक खाता में R.T.G.S. के माध्यम से राशि हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है.

हर किसान को साढ़े तीन हजार रुपये

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के पात्र किसानों को राहत राशि देने के लिए श्रेणी ‘क’ में कुल 1132 लाभुकों एवं श्रेणी ‘ग’ में कुल 121 लाभुक को 3500 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल 43,85,500 रुपये के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गयी है. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किया है.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट में दायर 52 केस में एनओसी नहीं दे रहे अधिवक्ता राजीव कुमार, दुर्गा उरांव ने लगाए गंभीर आरोप

किसानों के खाते में राशि भेजने का निर्देश

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने रांची के अपर बाजार के महावीर चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक को लाभुकों के बैंक खाता में R.T.G.S. के माध्यम से राशि हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है.

Also Read: झारखंड: धनबाद-पटना इंटरसिटी में स्टील के बक्से में मिला युवक का शव, यात्रियों को नहीं लगी भनक, ऐसे हुआ खुलासा

Next Article

Exit mobile version