Mukund Nayak Health Update: दिल्ली में एडमिट पद्मश्री मुकुंद नायक की कैसी है तबीयत? ये है लेटेस्ट अपडेट

Mukund Nayak Health Update: पद्मश्री मुकुंद नायक दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाजरत हैं. पुत्र नंदलाल नायक ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

By Guru Swarup Mishra | November 6, 2024 10:29 PM

Mukund Nayak Health Update: रांची-पद्मश्री मुकुंद नायक की सफल सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार है. उनके पुत्र नंदलाल नायक ने जानकारी दी है कि पहले उनके हाथ-पैरों में जरा भी हरकत नहीं थी. अब हल्की मूवमेंट हो रही है. वे अभी भी चिकित्सकों की निगरानी में हैं. मुकुंद नायक के स्वास्थ्य में सुधार के लिए दुआ और प्रार्थनाओं का दौर जारी है.

पीएम मोदी के निर्देश पर संस्कृति मंत्री ने की थी मुलाकात


संगीत नाट्य अकादमी के राजीव दास सहित कई लोग पद्मश्री मुकुंद नायक का हाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे. अभी दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पद्मश्री मुकुंद नायक की हालत पर चिंता व्यक्त की थी. उनके निर्देश पर संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अस्पताल जाकर उनके पुत्र से मुकुंद नायक के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है. पिछले दिनों तबीयत खराब होने के बाद रांची से उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया गया.

नागपुरी के प्रख्यात कलाकार हैं मुकुंद नायक


पद्मश्री मुकुंद नायक नागपुरी के प्रख्यात कलाकार हैं. वे नागपुरी नृत्य व गीतों के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्हें 2017 में पद्मश्री तथा 2019 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने नागपुरी नृत्य झूमर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायी है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: विरोधियों पर बरसे सीएम हेमंत सोरेन, झामुमो को बताया चीन की दीवार

Also Read: Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन बोलीं, सिल्ली को बांटनेवाली पार्टी है आजसू, अमित महतो को दें वोट

Also Read: मंडल मुर्मू का सिर काटने वाले को 50 लाख देने का चैट वायरल, चंपाई बोले- यह राजनीति का निम्नतम स्तर

Next Article

Exit mobile version