Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह के निधन पर CM हेमंत सहित झारखंड के कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Mulayam Singh Yadav Death: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव आज इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2022 11:28 AM

Mulayam Singh Yadav Death: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री-नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी के निधन की खबर से आहत हूँ.आज राजनीति के एक युग का अंत हो गया. सामाजिक न्याय और वंचितों के उत्थान के लिए हमेशा जीने वाले आदरणीय नेताजी सभी को सेवा और समर्पण की ज्योत देकर चले गए.


अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर जताया दुख

मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी ट्वीट कर दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन से गहरा दुःख हुआ।भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।उनके परिजनों और समर्थकों के लिए मेरी संवेदनाएं। ॐ शांति


Also Read: Mulayam Singh Yadav Death Live: नहीं रहे ‘नेताजी’ मुलायम सिंह यादव, कल 3 बजे सैफई में होगा अंतिम संस्कार
बाबूलाल मरांडी ने दी श्रद्धांजलि

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर नेताजी के परिजनों व शुभचिंतकों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि. ॐ शांति.


रघुवर दास ने ट्वीट कर जताया दुख

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन की दुखद सूचना मिली है. उनका जाना एक युग का अंत है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को ये दुख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति.


दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर विनम्र श्रद्धांजलि

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और देश के पूर्व रक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता व समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव जी के निधन की दुखद खबर मिली.भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि


बन्ना गुप्ता ने भी दी श्रद्धांजलि 

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा है कि मेरे राजनीतिक अभिभावक,देश के पूर्व रक्षामंत्री,यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ,मेरे संघर्षशील राजनीतिक जीवन में एक अभिभावक की भूमिका में मुझे संरक्षण दिया था, नेताजी आप सदैव स्मृति में मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version