24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर झारखंड में गंगा किनारे बनेगी 13 KM सड़क, DPR बनाने का आदेश

मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर साहिबगंज में गंगा किनारे सड़क बनायी जाएगी. करीब 13 किमी सड़क का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए एरिया का सर्वे करा लिया गया है. डीपीआर बनाने का आदेश दिया गया है.

रांची-मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर झारखंड के साहिबगंज में गंगा किनारे सड़क का निर्माण किया जायेगा. इसकी लंबाई करीब 13 किमी होगी. इसके लिए एरिया का सर्वे करा लिया गया है. गंगा नदी में बन रहे ब्रिज के एप्रोच रोड के पास से इसे निकाला जायेगा. इसकी कनेक्टिविटी वहां स्थित पोर्ट से भी होगी. पथ निर्माण विभाग ने इसकी डीपीआर तैयार करने का आदेश दे दिया है. जल्द ही कंसल्टेंट का चयन कर डीपीआर बनायी जायेगी. फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

पथ निर्माण विभाग का ये है प्लान

पथ निर्माण विभाग ने गंगा किनारे के पूरे एरिया को मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर बनाने का फैसला लिया है. यह भी निर्णय लिया गया है कि निर्माण के दौरान जहां पर जरूरत होगी, वहां पर एलिवेटेड निर्माण भी कराया जायेगा. पटना में भी गांधी सेतु से दीघा पुल तक मरीन ड्राइव का निर्माण कराया गया है. यह भी काफी लंबा है.

मुंबई और पटना की मरीन ड्राइव का हो चुका सर्वे

मुंबई और पटना की मरीन ड्राइव का सर्वे कराया गया है. पथ निर्माण विभाग का मानना है कि इसके निर्माण से आसपास के एरिया का विकास होगा. गंगा किनारे की कनेक्टिविटी बेहतर हो जायेगी. बंदरगाह से भी यह जुड़ जायेगा, जिससे कई कार्यों में आसानी होगी. वहीं, लोगों को एक बेहतर वातावरण मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें: Cancelled Train List: झारखंड में आज से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, सफर करने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आज से नयी पार्किंग व्यवस्था, ये है पार्किंग चार्ज

ये भी पढ़ें: Indian Railways News: हटिया-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में खराबी, साढ़े तीन घंटे रुकी रही रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें: Hazaribagh Crime: पत्नी की हत्या के आरोपी हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार रांची से अरेस्ट, एक महीने से थे फरार


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें