Ranchi News : आश्रय गृह तक पहुंचने की जानकारी का हो डिस्प्ले, नियमित करें सफाई

Ranchi News : नगर आयुक्त संदीप सिंह और अपर प्रशासक संजय कुमार ने बुधवार को रिम्स और खादगढ़ा बस स्टैंड स्थित आश्रय गृह का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 12:46 AM

रांची. नगर आयुक्त संदीप सिंह और अपर प्रशासक संजय कुमार ने बुधवार को रिम्स और खादगढ़ा बस स्टैंड स्थित आश्रय गृह का निरीक्षण किया. रिम्स के पास स्थित आश्रय गृह के निरीक्षण में कई मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलीं, जिन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. वहीं, इसका बेहतर संचालन करने के लिए कहा गया. निरीक्षण के दौरान रिम्स की सेंट्रल इमरजेंसी जानेवाली सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए रिम्स प्रबंधन से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. इसके लिए वेंडिंग जोन चिह्नित करने को कहा गया. वहीं, आश्रय गृह के लिए एक दीदी किचेन अधिष्ठापित करने के लिए नगर आयुक्त ने पदाधिकारियों को आदेश दिया.

खादगढ़ा बस स्टैंड स्थित आश्रय गृह में सफाई का निर्देश

खादगढ़ा बस स्टैंड स्थित आश्रय गृह के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि बस स्टैंड में विभिन्न क्षेत्रों से आगंतुक आते हैं, इसलिए आश्रय गृह की साफ-सफाई नियमित रूप से की जाये. यहां लोग आसानी से पहुंच पायें, इसके लिए डायरेक्शन वाला बोर्ड भी लगाया जाये. आश्रय गृहों में बेड और कंबल की व्यवस्था उपलब्ध हो, इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. निगम के पदाधिकारियों को प्रतिदिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने और आश्रयविहीन लोगों निकटतम आश्रय गृह में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सहायक प्रशासक निकेश कुमार, नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version