मिनी एचवाइडीटी से पानी लेनेवाले ही बिजली बिल का करेंगे भुगतान

रांची नगर निगम ने पेयजल के लिए शहर के अलग-अलग वार्ड में 1600 मिनी एचवाइडीटी का निर्माण किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 12:22 AM

रांची. रांची नगर निगम ने पेयजल के लिए शहर के अलग-अलग वार्ड में 1600 मिनी एचवाइडीटी का निर्माण किया है. यहां निगम ने बोरिंग कराने के साथ पानी की टंकी भी लगायी है. पूर्व में इन जगहों से जो भी लोग पानी पीते थे, उनके मोटर की देखरेख के साथ यहां के बिजली बिल का भुगतान भी सरकार करती थी. लेकिन नये नियम के अनुसार अब यहां से जो भी व्यक्ति पानी पियेंगे, उन्हें ही इसका बिल भुगतान करना होगा. मिनी एचवाइडीटी की देखरेख के लिए अब हर वार्ड में सात सदस्यीय लाभुक समिति बनायी जायेगी. इस कमेटी में एक अध्यक्ष और छह सदस्य होंगे. इनकी देखरेख में ही इसका संचालन किया जायेगा. अगर कभी यहां कुछ खराबी आती है तो इस कमेटी के आग्रह पर ही इसकी मरम्मत नगर निगम करायेगा. वहीं मरम्मत के बाद लाभुक समिति की अनुशंसा पर ही निगम इसकी मरम्मत करने वाली एजेंसी को राशि का भुगतान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version