Ranchi News: रोज 150 के बदले 30 टन ही गीला कचरा जमा कर पा रहा नगर निगम

Ranchi News : राजधानी के घरों से निकलनेवाले गीला कचरा से बायोगैस बनाने के लिए रांची नगर निगम ने झिरी में 150 टन क्षमता का प्लांट बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:17 AM

रांची. राजधानी के घरों से निकलनेवाले गीला कचरा से बायोगैस बनाने के लिए रांची नगर निगम ने झिरी में 150 टन क्षमता का प्लांट बनाया है. अब आम लोग अधिक संख्या में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग दें, इसके लिए निगम पिछले एक साल से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन कचरे की मात्रा अभी तक 150 टन के आसपास भी नहीं पहुंच पायी है. अब भी शहर के 2.30 लाख घरों से निगम हर दिन मात्र 30 टन गीला कचरा ही एकत्र कर पा रहा है. इससे प्लांट सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है.

इस बार उठाकर ले जाइये, अगली बार से अलग-अलग

देंगे

राजधानी के हर घर और प्रतिष्ठान से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग मिले, इसके लिए नगर निगम द्वारा स्वयं सहायता समूह, स्कूली छात्रों और सुपरवाइजरों के माध्यम से लगातार जागरूकता अभियान चलाया गया. लेकिन एक साल गुजरने के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी. कूड़ा उठाने के कार्य में लगे सुपरवाइजरों की मानें, तो अधिकतर घरों में जब वह कूड़ा उठाने के लिए पहुंचते हैं, तो उन्हें मिक्स कचरा मिलता है. जब वह भवन मालिक से अलग-अलग कूड़े की मांग करते हैं, तो उनका कहना होता है कि इस बार कूड़ा उठाकर ले जाइये. अगली बार से हम लोग गीला और सूखा को अलग-अलग करके देंगे. लेकिन अधिकतर भवन मालिक अपनी आदत में बदलाव नहीं ला रहे हैं.

अब सख्ती बरतने की तैयारी में निगम

लोगों द्वारा मिक्स कचरा दिये जाने के मामले को उप-प्रशासक रविंद्र कुमार ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में उन्होंने निगम के सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिया है कि सबसे पहले शहर के बड़े प्रतिष्ठानों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग उठाया जाये. अगर यहां से मिक्स कचरा मिलता है, तो कचरा का उठाव बंद करें. बड़े प्रतिष्ठानों के बाद इसे आम घरों में भी सख्ती से लागू किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version