Ranchi News: राजधानी में नियम-कानून को ताक पर रखकर खटालों का संचालन हो रहा है. बिना किसी गाइडलाइन के चल रहे इन खटालों से निकलने वाले गोबर को खुले नालों में डाला जा रहा है. इससे न सिर्फ नाले जाम हो रहे हैं, बल्कि मक्खी और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है. इसे देखते हुए रांची नगर निगम शहर के सभी खटालों को नगड़ी व होटवार में शिफ्ट करायेगा. इसको लेकर अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिया है की शहर के 53 वार्डों में जहां भी खटाल हैं, उसका सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें. ताकि, इनकी संख्या के हिसाब से इनकी शिफ्टिंग की दिशा में कार्य किया जा सके.
शहर में चल रहे इन खटालों को इंटीग्रेटेड खटाल डेवलपमेंट के तहत गाड़ीगांव होटवार व नगड़ी में शिफ्ट किया जायेगा. इसका क्रियान्वयन 15वें वित्त आयोग की राशि से होगा. सर्वे होने के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट विभाग को भेजी जायेगी. विभाग से अनुमोदन मिलने के बाद खटालों की शिफ्टिंग की दिशा में कार्य किया जायेगा.
चार से अधिक दुधारू पशु आयेंगे खटाल की श्रेणी में
रांची के जिन घरों में भी चार से अधिक दुधारू पशु होंगे, उन्हें खटाल की श्रेणी में माना जायेगा. हालांकि, निगम की टीम सर्वे के दौरान ऐसे घरों से भी आंकड़ा दर्ज करेगी, जिनके पास चार से कम दुधारू पशु होंगे.
Also Read: रांची : 26 को प्रभावित रहेंगे ये रोड, वाहनों पर पाबंदी, निकल रही है ख्रीस्त राजा की भव्य शोभायात्रा