रांची. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर निगम के कार्यों की समीक्षा की गयी. निगम कक्ष में आयोजित बैठक में संजय सेठ ने मूलभूत सुविधाओं और निगम की व्यवस्था पर कई सवाल उठाये. संजय सेठ ने कहा कि रांची को राजधानी बने 24 साल हो गये, लेकिन अभी भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. शहर में चाराें ओर कचरे का अंबार दिखता है. टूटी-फूटी सड़कें दिखायी देती हैं. इससे राजधानी ही नहीं, राज्य की छवि भी खराब होती है. स्ट्रीट लाइट भी काम नहीं करता है. ऐसे में निगम को अपनी व्यवस्था में सुधार लाना चाहिए.
कार्य में तेजी लाने का निर्देश
उन्होंने कहा कि सीवरेज-ड्रेनेज प्राेजेक्ट की गति बहुत धीमी है. इस याेजना काे पूरा करने में एनओसी की समस्या आ रही है, ताे एनएचएआइ के अधिकारियाें के साथ बैठक कर समस्या दूर करें. हर हाल में इस याेजना काे पूरा करना है, जिससे घराें की सीवर लाइन पाइप से जुड़ सके.
पार्किंग स्थलों पर हो रही है अधिक वसूली
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पार्किंग स्थलाें पर अक्सर विवाद हाेता रहता है. क्योंकि, निर्धारित दर से अधिक शुल्क की वसूली हाे रही है. ऐसे में सभी पार्किंग स्थल पर एक बाेर्ड लगाया जाये, जिससे लाेगाें काे पता चले कि कितनी देर मुफ्त पार्किंग है और कितना शुल्क देना है. राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने झिरी डंपिंग यार्ड में वर्षाें से पड़े कूड़े के ढेर पर जवाब मांगा. इस पर निगम प्रशासक संदीप ने कहा कि बायाेरेमिडिएशन तकनीक से लेगेसी वेस्ट का निस्तारण किया जा रहा है. अभी तक 3,500 टन कूड़े का निपटारा हाे गया है. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने आम लाेगाें की समस्याओं काे समय पर दूर करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है