14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : नगर निगम के 2300 सफाईकर्मी कल से हड़ताल पर जायेंगे

सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर, ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर व कार्यालय सहायक के वेतन में तत्काल प्रभाव से 30 प्रतिशत की वृद्धि करने की मांग की गयी.

रांची. शहर की सफाई व्यवस्था में लगे नगर निगम के 2300 सफाईकर्मी सोमवार से हड़ताल पर जायेंगे. इस संबंध में शनिवार को रांची नगर निगम सफाई मजदूर संघ की बैठक नागाबाबा खटाल मार्केट में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दयानंद यादव ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हम मजदूर व सुपरवाइजर सफाई के कार्य में लगे हुए हैं. लेकिन, हमारे भविष्य को लेकर कोई गंभीर नहीं है. इसे देखते हुए दो सितंबर से सभी मजदूर व सुपरवाइजर हड़ताल पर रहेंगे.

एकमुश्त नियमित करने की मांग

दयानंद यादव ने कहा कि जिन कर्मियों ने भी 10 साल तक का कार्यकाल पूरा कर लिया है, उन्हें एकमुश्त नियमित किया जाये. सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर, ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर व कार्यालय सहायक के वेतन में तत्काल प्रभाव से 30 प्रतिशत की वृद्धि की जाये. क्योंकि, इतना वेतन बहुत कम है. 10 वर्ष या उससे अधिक समय तक निगम में कार्यरत कर्मियों की सूची नगर विकास विभाग को भेजी जाये. परिवहन भत्ता सुपरवाइजर को सिर्फ एक हजार मिलता है. इसे बढ़ाकर 3000 किया जाये. इसके अलावा समान कार्य का समान वेतन दिया जाये.

निगम भवन में कार्यरत कर्मी भी करेंगे आंदोलन

इधर, अनुकंपा पर बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर रांची नगर निगम भवन में कार्यरत कर्मियों ने भी बैठक की. कर्मियों ने सोमवार से आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया. इसके तहत सोमवार को निगम भवन में नारेबाजी, मंगलवार को काला बिल्ला, बुधवार को सामूहिक अवकाश, गुरुवार को मौन व्रत व शुक्रवार को निगम भवन के समीप धरना देने का फैसला लिया गया. संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने कहा कि शुक्रवार तक मांगें पूरी नहीं होन पर शनिवार से निगम कार्यालय का भी कामकाज ठप करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें