रांची. राजधानी में सिटी बसों के संचालन के लिए रांची नगर निगम अब नियम शर्तों में संशोधन करेगा. शहरी परिवहन व्यवस्था को सदृढ़ बनाने के लिए रांची में 244 सिटी बसों का संचालन किया जाना है. इसे लेकर निगम अब तक चार बार टेंडर निकाल चुका है, लेकिन उनका निष्पादन नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि इसे लेकर जो नियम और शर्त निर्धारित की गयी है, उसके आधार पर कोई भी एजेंसी रुचि नहीं दिखा रही है. इस कारण लगातार चार बार टेंडर निकालने पर भी कोई नतीजा नहीं निकला है. ऐसे में सिटी बस संचालन को लेकर नियम और शर्त में कुछ संशोधन करने पर विचार हो रहा है.नगर निगम के प्रशासक अमीत कुमार ने बताया कि सिटी बसों के संचालन को लेकर निगम तकनीकी परामर्श लेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस दौरान जो सुझाव मिलेंगे, उसके आधार पर नियम शर्तों में संशोधन कर संबंधित प्रस्ताव विभाग को भेजा जायेगा.
244 सिटी बसों के संचालन की है योजना
शहरी परिवहन व्यवस्था को सदृढ़ करने के लिए 244 सिटी बसों का संचालन होना है. इसमें 220 सिटी बसें डीजल और 24 इवी से संचालित होंगी. सिटी बसों के संचालन से सड़कों पर से छोटे वाहनों का दबाव कम होगा. वहीं लोग ऑफिस जाने से लेकर शहर में आने-जाने के लिए इस व्यवस्था का उपयोग कर सकेंगे . तकनीकी परामर्श के दौरान दूसरे शहरों में संचालित इस व्यवस्था के बारे में जानकारी ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है