Ranchi news : नगर निगम कर्मी 20 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

मांगों को लेकर नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने प्रशासक को लिखा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:47 AM

रांची. अपनी मांगों को लेकर नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने मंगलवार को प्रशासक संदीप सिंह को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि निगम कर्मचारियों द्वारा पूर्व में भी हड़ताल की गयी थी. उस समय आश्वासन दिया गया था कि मांगों को जल्द पूरा किया जायेगा, किंतु आदेश के बावजूद स्थापना की ओर से अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. ऐसे में निगम के कर्मचारी 20 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इस संबंध में श्री राम ने 13 फरवरी को सभी कर्मियों की बैठक बुलायी है.

वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे सफाईकर्मी

रांची. दो माह के बकाया वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को खेलगांव कचरा ट्रांसफर स्टेशन के ड्राइवर व सफाईकर्मी हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण वार्ड पांच, छह, सात, आठ व नौ से कचरा का उठाव पूरी तरह ठप रहा. इधर, हड़ताल को देखते हुए निगम के पदाधिकारियों ने कर्मियों से कहा कि बुधवार तक सभी का बकाया वेतन मिल जायेगा. इसके बाद सफाईकर्मियों ने हड़ताल खत्म की.

मंत्री से मिले संविधान जागार जातरा के यात्री

रांची. संविधान जागार जातरा सहयात्रियों ने मंगलवार को मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात की. उन्हें संविधान जागार जातरा के उद्देश्यों के बारे में बताया. राज्य में इसके प्रचार-प्रसार और भविष्य के कार्यक्रमों की भी जानकारी दी. रतन तिर्की और प्रबल महतो ने बताया कि मार्च में संविधान संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. जिसमें संविधान निर्माण का सफर और संविधान निर्माण में संविधान सभा के सदस्यों की भूमिका को रेखांकित किया जायेगा. बलराम और गुरजीत सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर चर्चा, प्रतियोगिता और झारखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. रतन तिर्की ने बताया कि मंत्री ने संविधान जागार जातरा के सहयात्रियों को सहयोग का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version