बरियातू रोड और हटिया से हटाया गया अतिक्रमण

रांची नगर निगम ने शुक्रवार को बरियातू रोड स्थित रिम्स से मेडिका चौक और चांदनी चौक से हटिया चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 12:10 AM

रांची. रांची नगर निगम ने शुक्रवार को बरियातू रोड स्थित रिम्स से मेडिका चौक और चांदनी चौक से हटिया चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान एक ठेला व चार काउंटर के अलावा प्लास्टिक के 30 कैरेट जब्त किये गये. वहीं, सड़क का अतिक्रमण करने के आरोप में कई दुकानदारों पर एक हजार का जुर्माना भी लगाया गया. ज्ञात हो कि शहर की सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए निगम प्रशासक अमित कुमार के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. ताकि, आम लोगों को कोई परेशानी न हो. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

कंट्रोल रूम सह कनेक्ट सेंटर 15 तक काम करने लगेगा

रांची नगर निगम का कंट्रोल रूम सह कनेक्ट सेंटर 15 जून तक काम करने लगेगा. इसे लेकर प्रशिक्षण का काम पूरा हो गया है. इस व्यवस्था के प्रभावी होने के बाद आमजनों के पास शिकायत दर्ज कराने के लिए कई विकल्प मौजूद होंगे. फोन के अलावा ई-मेल, ह्वाट्सऐप व फेसबुक के माध्यम से लोग अपनी बात निगम तक पहुंचा सकेंगे. निगम प्रशासक अमित कुमार की पहल पर अहमदाबाद की तर्ज पर रांची में यह व्यवस्था बहाल की जा रही है. इसमें न सिर्फ शिकायत दर्ज होगी, बल्कि कनेक्ट सेंटर लोगों को जागरूक भी करेगा और निगम द्वारा प्रदत्त सेवा के बारे में बतायेगा. गली-मोहल्लों में यदि गंदगी का अंबार लगा है, तो उसकी सफाई के लिए सिर्फ फोटो अपलोड करना होगा. उसके बाद तत्काल कार्रवाई होगी. लोगों को घर बैठे समस्या से निजात मिले, इसके लिए यह पहल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version