18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में जल्द हो सकता है इन जिलों में नगर निकाय चुनाव, निर्वाचन आयुक्त राज्यपाल को जल्द भेजेंगे प्रस्ताव

आरक्षण सूची तैयार कर ली गयी है. मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है. निकायों में परिसीमन कार्य पूरा कर लिया गया है. बूथों का गठन हो चुका है. सुरक्षा से संबंधित तैयारियों पर भी काम किया जा चुका है. आयोग जल्द ही चुनाव कार्यक्रम का निर्धारण कर राज्यपाल को प्रस्ताव उपलब्ध करायेगा.

jharkhand municipal elections 2021, nagar nikay chunav jharkhand रांची : राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने 14 नगर निकायों में चुनाव कराने की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव कराने के लिए आवश्यक राशि का प्रबंध जल्द करते हुए सूचित करने का निर्देश दिया. डॉ तिवारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव पूर्व तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रहा है.

आरक्षण सूची तैयार कर ली गयी है. मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है. निकायों में परिसीमन कार्य पूरा कर लिया गया है. बूथों का गठन हो चुका है. सुरक्षा से संबंधित तैयारियों पर भी काम किया जा चुका है. आयोग जल्द ही चुनाव कार्यक्रम का निर्धारण कर राज्यपाल को प्रस्ताव उपलब्ध करायेगा.

डॉ तिवारी ने बताया कि राज्य के धनबाद, बोकारो, देवघर, मेदिनीनगर, गढ़वा, पश्चिम सिंहभूम, गिरिडीह, कोडरमा, गोड्डा, गुमला, सरायकेला-खरसावां, रामगढ़, हजारीबाग व चतरा जिला में पूर्ण चुनाव या उप चुनाव होना है. धनबाद, चास (बोकारो), देवघर में मेयर, डिप्टी मेयर सहित पूरे वार्ड का चुनाव होना है. गिरिडीह में मेयर तथा वार्ड संख्या 9 के पार्षद के लिए उप चुनाव होगा.

हजारीबाग निगम के डिप्टी मेयर और चाईबासा व मधुपुर नगर परिषद के अध्यक्ष के लिए मतदान होना है. इसके अलावा मझगांव, कोडरमा, विश्रामपुर, महगामा, चक्रधरपुर नगर परिषद का चुनाव होना है. इसके अलावा रामगढ़, सरायकेला नगर पंचायत में वार्ड सदस्यों के रिक्त पदों के लिए भी चुनाव होना है. डॉ तिवारी ने कहा कि आयोग राज्य सरकार के साथ बेहतर तालमेल कर पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव कराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. सरकार के सभी विभागों के साथ समन्वय बना कर तैयारियां पूरी की जा रही हैं. बैठक में गृह विभाग, नगर विकास विभाग के पदाधिकारियों के अलावा पुलिस के वरीय अधिकारी भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें