हत्याकांड के आरोपी की पुलिस रिमांड में बिगड़ी हालत, इलाज के दौरान मौत

पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के मनोज चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय चौधरी(28, पिता-सुरेश चौधरी उर्फ नन्हक चौधरी) की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने अजय चौधरी को शनिवार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 12:41 AM

पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के मनोज चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय चौधरी(28, पिता-सुरेश चौधरी उर्फ नन्हक चौधरी) की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने अजय चौधरी को शनिवार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. उसके बाद रविवार को उसे केंद्रीय कारा भेज दिया था. एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद के अनुसार, आरोपी सांस की बीमारी से पीड़ित था. रविवार दोपहर बाद एकाएक सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे केंद्रीय कारा से मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. यहां गंभीर स्थिति देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में रविवार रात इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि रिमांड में पूछताछ के दौरान अजय चौधरी की निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार रात 7.65 एमएम की पिस्टल बरामद की थी. मामले में आरोपी अजय पर चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, पलामू केंद्रीय कारा के जेल हवलदार चंदन कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को पुलिस शनिवार दोपहर 3:38 बजे 24 घंटे की रिमांड पर ले गयी थी. उसे रविवार की दोपहर 12:30 बजे जेल गेट पर लाया गया. जेल के डॉक्टर ने जांच में पाया कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इसके बाद उसे मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां रविवार दोपहर 1:15 बजे डॉ उदय सिंह ने उसकी जांच की. इसके बाद सीनियर डॉ आरके रंजन ने जांच करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते उसे शाम 4:00 बजे कोर्ट के आदेश पर रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में इलाज के क्रम में रविवार रात उसकी मौत हो गयी.

परिजनों ने मानवाधिकार संगठन से लगायी गुहार :

मृतक के परिजनों के अनुसार, अजय चौधरी स्वस्थ था. उसकी उम्र महज 28 वर्ष थी और उसे किसी तरह की बीमारी नहीं थी. पुलिस ने रिमांड पर लेकर उसे टॉर्चर किया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी. पुलिस अपने बचाव के लिए ‘सांस की बीमारी’ का हथकंडा अपना रही है. परिजनों न्याय की गुहार लगाते हुए मानव अधिकार संगठन से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. इधर, इस घटना को लेकर गांव के लोग आक्रोशित हैं.

26 मार्च को हुई थी मनोज चौधरी की हत्या :

गौरतलब है कि 26 मार्च की रात 10:30 बजे मामूली विवाद में कल्याणपुर गांव के मनोज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या का आरोप अजय चौधरी पर लगा था. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मनोज चौधरी हत्याकांड में अजय चौधरी समेत आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने 28 मार्च को नामजद आरोपी अजय चौधरी और अप्राथमिक आरोपी के रूप में उसके पिता सुरेश चौधरी उर्फ नन्हक चौधरी को गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version