हत्याकांड के आरोपी की पुलिस रिमांड में बिगड़ी हालत, इलाज के दौरान मौत
पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के मनोज चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय चौधरी(28, पिता-सुरेश चौधरी उर्फ नन्हक चौधरी) की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने अजय चौधरी को शनिवार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी.
पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के मनोज चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय चौधरी(28, पिता-सुरेश चौधरी उर्फ नन्हक चौधरी) की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने अजय चौधरी को शनिवार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. उसके बाद रविवार को उसे केंद्रीय कारा भेज दिया था. एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद के अनुसार, आरोपी सांस की बीमारी से पीड़ित था. रविवार दोपहर बाद एकाएक सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे केंद्रीय कारा से मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. यहां गंभीर स्थिति देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में रविवार रात इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि रिमांड में पूछताछ के दौरान अजय चौधरी की निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार रात 7.65 एमएम की पिस्टल बरामद की थी. मामले में आरोपी अजय पर चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, पलामू केंद्रीय कारा के जेल हवलदार चंदन कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को पुलिस शनिवार दोपहर 3:38 बजे 24 घंटे की रिमांड पर ले गयी थी. उसे रविवार की दोपहर 12:30 बजे जेल गेट पर लाया गया. जेल के डॉक्टर ने जांच में पाया कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इसके बाद उसे मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां रविवार दोपहर 1:15 बजे डॉ उदय सिंह ने उसकी जांच की. इसके बाद सीनियर डॉ आरके रंजन ने जांच करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते उसे शाम 4:00 बजे कोर्ट के आदेश पर रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में इलाज के क्रम में रविवार रात उसकी मौत हो गयी.